बलिया: कोरोना वायरस पर पीएम मोदी गुरुवार को भाषण दिया था, जिसमें पीएम ने लोगों से जागरूक रहने की अपील की थी. इसी भाषण को आदर्श मानकर युवा कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर में चिकित्सकों के साथ मिलकर मरीजों और तीमारदारों के हाथ सैनिटाइजर से धुलवाए और कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देने की अपील की.
देश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से चिंता बढ़ने लगी है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार एडवाइजरी जारी कर लोगों को एहतियात बरतने की बातें कर रहा है. इसी बीच युवाओं ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों के बीच अभियान चलाया और लोगों को वायरस से सतर्क रहने की हिदायत दी.
युवा समाजसेवी रिपुंजय पाठक ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति मरीजों और तीमारदारों को जागरूक किया गया. अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को मास्क वितरित किए गए तो वहीं अस्पताल में पहुंचे लोगों को सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए गए.
इसे भी पढे़ं- बलिया: शासनादेश के बाद भी खुल रहा स्कूल, पूछने पर अभद्रता पर उतरे प्रबंधक
22 मार्च को जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं, जिससे कोरोना वायरस के फैलने पर रोक लगने की संभावना है.
-रिपुंजय पाठक,समाजसेवी