ETV Bharat / state

दूसरे युवक से अफेयर के शक में प्रेमी ने प्रेमिका को चाकुओं से गोदा, खुद भी की आत्महत्या की कोशिश - BOYFRIEND ATTACKED GIRLFRIEND

प्रेमी-प्रेमिका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से गोदा
प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से गोदा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 2:06 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 2:19 PM IST

झांसी : जिले में एक प्रेमी ने अवैध संबंध के शक में प्रेमिका को चाकू से गोद डाला. इसके बाद खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 43 वर्षीय महिला के पति की एक साल पहले मौत हो चुकी. महिला का उसके ही गांव के रहने वाले 50 साल के व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. कुछ समय से दोनों के बीच तनातनी चल रही थी. शनिवार को महिला अपने खेत पर गई थी और शाम वह खेत से घर लौट रही थी.

तभी रास्ते में प्रेमी कमलेश चाकू लेकर पहुंच गया. दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते कमलेश ने चाकू निकालकर महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई. इसके बाद प्रेमी ने भी जान देने की कोशिश की. इससे दोनों की हालत गंभीर हो गई, दोनों को झांसी मेडिकल में भर्ती कराया गया है. जहां, दोनों ही की हालत गंभीर बनी हुई है.

सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. दोनों की हालत बेहद नाजुक बनी है. सीओ ने बताया कि कई सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका ने प्रेमी से काफी रुपये भी खर्च करा रखे थे. प्रेमी को शक था कि प्रेमिका का अन्य लोगों से भी संबंध है. इसी को लेकर आरोपी ने प्रेमिका पर चाकूओं से हमला कर दिया. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: झांसी में नर्सिंग छात्रा किडनैप मामले में एक छात्रा सहित चार गिरफ्तार, आरोपियों से पूछताछ जारी

यह भी पढ़ें: झांसी अग्निकांड; हमीरपुर के याकूब ने आग से बचाई थी 7 नवजात की जान, अपनी बेटियों को खोया

झांसी : जिले में एक प्रेमी ने अवैध संबंध के शक में प्रेमिका को चाकू से गोद डाला. इसके बाद खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 43 वर्षीय महिला के पति की एक साल पहले मौत हो चुकी. महिला का उसके ही गांव के रहने वाले 50 साल के व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. कुछ समय से दोनों के बीच तनातनी चल रही थी. शनिवार को महिला अपने खेत पर गई थी और शाम वह खेत से घर लौट रही थी.

तभी रास्ते में प्रेमी कमलेश चाकू लेकर पहुंच गया. दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते कमलेश ने चाकू निकालकर महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई. इसके बाद प्रेमी ने भी जान देने की कोशिश की. इससे दोनों की हालत गंभीर हो गई, दोनों को झांसी मेडिकल में भर्ती कराया गया है. जहां, दोनों ही की हालत गंभीर बनी हुई है.

सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. दोनों की हालत बेहद नाजुक बनी है. सीओ ने बताया कि कई सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका ने प्रेमी से काफी रुपये भी खर्च करा रखे थे. प्रेमी को शक था कि प्रेमिका का अन्य लोगों से भी संबंध है. इसी को लेकर आरोपी ने प्रेमिका पर चाकूओं से हमला कर दिया. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: झांसी में नर्सिंग छात्रा किडनैप मामले में एक छात्रा सहित चार गिरफ्तार, आरोपियों से पूछताछ जारी

यह भी पढ़ें: झांसी अग्निकांड; हमीरपुर के याकूब ने आग से बचाई थी 7 नवजात की जान, अपनी बेटियों को खोया

Last Updated : Nov 24, 2024, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.