ETV Bharat / state

निर्भया के दोषियों की टली फांसी, बलिया में किन्नर अनुष्का ने किया शिव तांडव

बलिया में किन्नर समाज ने निर्भया केस में दोषियों की फांसी टलने पर नाराजगी जताई. किन्नर अनुष्का चौबे ने शिव मंदिर में शिव तांडव कर अपनी नाराजगी जाहिर की.

किन्नर अनुष्का ने शिव तांडव कर जताई नाराजगी
किन्नर अनुष्का ने शिव तांडव कर जताई नाराजगीकिन्नर अनुष्का ने शिव तांडव कर जताई नाराजगी
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाः जिले के माल गोदाम रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में किन्नरों ने निर्भया को जल्द न्याय मिलने के लिए महादेव से प्रार्थना की. किन्नरों ने हाथों में निर्भया को न्याय दो, जल्द फांसी की तारीख तय करो के पोस्टर लिए हुए थे. किन्नर अनुष्का चौबे ने फांसी की तारीख टलने को लेकर नाराजगी जताई. किन्नर अनुष्का ने अनोखे तरीके से अपना गुस्सा जाहिर किया. उसने शिव मंदिर में ही शिवलिंग के सामने शिव तांडव करना आरंभ कर दिया.

किन्नर अनुष्का ने शिव तांडव कर जताई नाराजगी.

निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने के लिए किन्नर अनुष्का चौबे ने शिव मंदिर में प्रार्थना की और शिव तांडव कर अपना रोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि वकील कानून के दांव पेंच में उलझा कर दोषियों को फांसी से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

किन्नर अनुष्का ने कहा कि बेटियों से ही संसार का जन्म हुआ है. बेटियां घर की लक्ष्मी हैं. जब बेटी के साथ अत्याचार करने वाले दोषियों को फांसी मिलने की तारीख लगातार बदल रही है, तो सभी को कष्ट हो रहा है. अनुष्का ने कहा कि देश में ऐसा कानून होना चाहिए कि आरोपियों को फांसी से भी बढ़कर सजा मिले.

आरोपियों के वकीलों पर भी अनुष्का ने आरोप लगाए हुए कहा कि जब वकील को पता है कि इन लोगों ने गुनाह किया है, तो उन्हें बचाने का प्रयास क्यों कर रहे हैं. ऐसे वकीलों को भी सजा मिलनी चाहिए.

बलियाः जिले के माल गोदाम रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में किन्नरों ने निर्भया को जल्द न्याय मिलने के लिए महादेव से प्रार्थना की. किन्नरों ने हाथों में निर्भया को न्याय दो, जल्द फांसी की तारीख तय करो के पोस्टर लिए हुए थे. किन्नर अनुष्का चौबे ने फांसी की तारीख टलने को लेकर नाराजगी जताई. किन्नर अनुष्का ने अनोखे तरीके से अपना गुस्सा जाहिर किया. उसने शिव मंदिर में ही शिवलिंग के सामने शिव तांडव करना आरंभ कर दिया.

किन्नर अनुष्का ने शिव तांडव कर जताई नाराजगी.

निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने के लिए किन्नर अनुष्का चौबे ने शिव मंदिर में प्रार्थना की और शिव तांडव कर अपना रोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि वकील कानून के दांव पेंच में उलझा कर दोषियों को फांसी से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

किन्नर अनुष्का ने कहा कि बेटियों से ही संसार का जन्म हुआ है. बेटियां घर की लक्ष्मी हैं. जब बेटी के साथ अत्याचार करने वाले दोषियों को फांसी मिलने की तारीख लगातार बदल रही है, तो सभी को कष्ट हो रहा है. अनुष्का ने कहा कि देश में ऐसा कानून होना चाहिए कि आरोपियों को फांसी से भी बढ़कर सजा मिले.

आरोपियों के वकीलों पर भी अनुष्का ने आरोप लगाए हुए कहा कि जब वकील को पता है कि इन लोगों ने गुनाह किया है, तो उन्हें बचाने का प्रयास क्यों कर रहे हैं. ऐसे वकीलों को भी सजा मिलनी चाहिए.

Intro:निर्भया गैंग रेप केस में लगातार फांसी टलने को लेकर पूरे देश के लोगों में खासा गुस्सा है बलिया में किन्नर समाज ने भी नाराजगी जताई किन्नर अनुष्का चौबे ने शिव मंदिर में शिव तांडव कर अपनी नाराजगी बयां की उसने कहा कि फांसी की तारीख बदलने से पीड़ित परिवार के लिए दर्द बढ़ता जा रहा है

Body:बलिया के माल गोदाम रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में किन्नरो ने निर्भया को जल्द न्याय मिलने के लिए महादेव से प्रार्थना की. किन्नरों ने हाथों में निर्भया को न्याय दो,जल्द फांसी की तारीख तय करो के पोस्टर लिए हुए थे.किन्नर अनुष्का चौबे ने फांसी की तारीख टलने को लेकर नाराजगी जताई .किन्नर अनुष्का अनोखे तरीक़े से अपना गुस्सा जाहिर किया. उसने शिव मंदिर में ही शिव लिंग के सामने शिव तांडव करना आरंभ कर दिया.

किन्नर अनुष्का ने रखा था राम मंदिर के फैसले को लेकर रखा था छठ का व्रत

निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए इसको लेकर किन्नर अनुष्का चौबे ने शिव मंदिर में प्रार्थना की और शिव तांडव भी किया शिव तांडव के माध्यम से अनुष्का ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया कि आखिर कानून के दांव पेंच में उलझा कर दोषियों को फांसी से बचाने की कोशिश वकील कर रहे हैं अनुष्का इससे पहले छठ के महापर्व में कठिन व्रत भी रख चुकी हैं राम मंदिर के निर्माण में कोई दिक्कत ना आए इसको लेकर 2019 में अनुष्का ने गंगा घाट पर डूबते हुए सूर्य और उठते हुए भास्कर भगवान को अर्घ भी दे चुकी है

किन्नर अनुष्का ने कहा कि बेटियों से ही संसार का जन्म हुआ है.बेटियां घर की लक्ष्मी है,घर की संस्कृति होती हैं और जब बेटी के साथ हुए अत्याचार करने वाले दोषियों को फांसी मिलने की तारीख में लगातार बदला होता है तो सभी को कष्ट होता है. अनुष्का ने कहा कि देश में ऐसा कानून होना चाहिए कि इस तरह के आरोपियों को फांसी से भी बढ़कर हाथ पांव काट देने की सजा मिलनी चाहिए.

Conclusion:कभी दया याचिका तो कभी कोर्ट के सामने नई दलीलों के जरिए मौत की सजा से बचा रहे आरोपियों के वकीलों पर भी अनुष्का ने आरोप लगाए हुए कहा कि जब वकील को पता है कि इन लोगों ने गुनाह किया है तो उन्हें बचाने का प्रयास क्यों किया जा रहा है ऐसे वकीलों को भी सजा जरूर मिलनी चाहिए

बाइट--अनुष्का चौबे-- किन्नर

प्रशान्त बनर्जी
बलिया
9455785050

रैप से खबर प्रेषित है


Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.