बलिया: नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव का रहने वाला छात्र नए साल पर पिकनिक मनाने गया था. छात्र विशाल अपने दोस्तों के साथ गंगा नदी के किनारे पिकनिक मनाने गया था. देन देर शाम तक वापस नहीं आने पर घर वाले उसे खोजने निकले, लेकिन छात्र का कोई पता नहीं चल पाया.
- दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए छात्र की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई.
- कोटवा नारायणपुर का रहने वाला छात्र नए साल पर पिकनिक मनाने गया था.
- देर शाम वापस नहीं पहुंचने पर घर वालों ने खोजना शुरू किया, लेकिन कोई पता नहीं चला.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव को निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बाद बदहवास हालत में युवकों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दूसरे दिन मृतक विशाल के शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मेरा भांजा और उनके दोस्त मंगला भवानी मंदिर के पास गंगा नदी में दो नाव लेकर पिकनिक मनाने गए थे. इसी बीच छह अन्य लोग वहां पहुंच गए और पिकनिक मना रहे लड़कों से कहा कि नाव से नदी के दूसरी ओर छोड़ दो. लड़कों ने उन सभी को दूसरी ओर ले जाने से इनकार कर दिया. जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी और झगड़ा शुरू हो गया. देखते ही देखते बाहरी लड़कों ने नाव में रखे बांस के डंडों से मेरे भांजे और उनके दोस्तों को पीटना शुरू कर दिया. बाद में सभी को नाव से गंगा नदी में फेंक दिया. इसके बाद जिन लड़कों को तैरना आता था वह नदी से बाहर आ गए, लेकिन मेरे भांजे को तैरना नहीं आता था, इसलिए वह नदी में डूब गया.
शम्भू कुमार राम, मृतक के मामा