ETV Bharat / state

PCS अफसर सुसाइड मामला: प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र - पीसीएस सुसाइड मामले में प्रियंका का पत्र

यूपी के बलिया में महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. वहीं अब इस मामले पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी के नाम पत्र लिखा है. प्रियंका ने परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.

pcs-officer suicide case
पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय की फाइल फोटो
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 1:17 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अब प्रियंका गांधी भी सामने आ गई हैं. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ड्राइवर चंदन से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश में दबिशें जारी हैं. हालांकि पुलिस इस प्रकरण को लेकर मीडिया से दूरी बनाए हुए है.

प्रियंका गांधी का सीएम योगी को पत्र.
प्रियंका गांधी का सीएम योगी को पत्र.

प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में सीएम को लिखा कि पीसीएस अधिकारी के आत्महत्या का मामला आपने सुना ही होगा. इस मामले में परिवार को न्याय दिलाने के लिए पारदर्शी तरीके से जांच होनी चाहिए. पीसीएस अधिकारी ने सिस्टम पर गंभीर सवाल उठाए हैं. इस मामले को भी गंभीर से लेना चाहिए और पारदर्शिता पूर्ण जांच करानी चाहिए.

6 जुलाई को अधिकारी ने की थी आत्महत्या
महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 6 जुलाई की रात नगर पंचायत मनियर की ईओ मणि मंजरी राय का शव उनके आवास में फंदे से लटका मिला था. मृतक मणि मंजरी राय जिले की मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं. उन्होंने साल 2018 में नगर पंचायत में कार्यभार ग्रहण किया था.

भाई ने दर्ज कराया है मुकदमा
इस मामले में मृतक महिला अधिकारी के भाई ने मनियर नगर पंचायत के अध्यक्ष भीम गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, मृतक अधिकारी के ड्राइवर और सिकंदरपुर के अधिशासी अधिकारी को आरोपी बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस लगातार शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही रही है.

शनिवार को कोतवाली बलिया पुलिस को सूचना मिली कि ड्राइवर चंदन मंडी के पास एक मकान में छिपा है. इस सूचना पर कोतवाली बलिया पुलिस ने मंडी चौकी क्षेत्र में उस मकान पर छापेमारी की. पुलिस ने पीसीएस अधिकारी की मौत के मामले में फरार चल रहे आरोपी ड्राइवर चंदन कुमार को हिरासत में ले लिया. कोतवाली बलिया पुलिस अब चंदन से इस मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस हाई प्रोफाइल केस के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा.

फिलहाल बलिया कोतवाली कोतवाली पुलिस इस पूरे प्रकरण को लेकर मीडिया से दूरी बनाए हुए है.

बलिया: जिले में महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अब प्रियंका गांधी भी सामने आ गई हैं. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ड्राइवर चंदन से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश में दबिशें जारी हैं. हालांकि पुलिस इस प्रकरण को लेकर मीडिया से दूरी बनाए हुए है.

प्रियंका गांधी का सीएम योगी को पत्र.
प्रियंका गांधी का सीएम योगी को पत्र.

प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में सीएम को लिखा कि पीसीएस अधिकारी के आत्महत्या का मामला आपने सुना ही होगा. इस मामले में परिवार को न्याय दिलाने के लिए पारदर्शी तरीके से जांच होनी चाहिए. पीसीएस अधिकारी ने सिस्टम पर गंभीर सवाल उठाए हैं. इस मामले को भी गंभीर से लेना चाहिए और पारदर्शिता पूर्ण जांच करानी चाहिए.

6 जुलाई को अधिकारी ने की थी आत्महत्या
महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 6 जुलाई की रात नगर पंचायत मनियर की ईओ मणि मंजरी राय का शव उनके आवास में फंदे से लटका मिला था. मृतक मणि मंजरी राय जिले की मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं. उन्होंने साल 2018 में नगर पंचायत में कार्यभार ग्रहण किया था.

भाई ने दर्ज कराया है मुकदमा
इस मामले में मृतक महिला अधिकारी के भाई ने मनियर नगर पंचायत के अध्यक्ष भीम गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, मृतक अधिकारी के ड्राइवर और सिकंदरपुर के अधिशासी अधिकारी को आरोपी बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस लगातार शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही रही है.

शनिवार को कोतवाली बलिया पुलिस को सूचना मिली कि ड्राइवर चंदन मंडी के पास एक मकान में छिपा है. इस सूचना पर कोतवाली बलिया पुलिस ने मंडी चौकी क्षेत्र में उस मकान पर छापेमारी की. पुलिस ने पीसीएस अधिकारी की मौत के मामले में फरार चल रहे आरोपी ड्राइवर चंदन कुमार को हिरासत में ले लिया. कोतवाली बलिया पुलिस अब चंदन से इस मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस हाई प्रोफाइल केस के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा.

फिलहाल बलिया कोतवाली कोतवाली पुलिस इस पूरे प्रकरण को लेकर मीडिया से दूरी बनाए हुए है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.