बलिया: स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के नीचे आने से चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे के परिजनों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बच्चे की मौत की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
कार से कुचलकर मासूम की मौत
- श्रवण रावत अपने परिवार के साथ पनकटा इलाके में रहता है.
- गुरुवार की दोपहर उसका चार वर्षीय बेटा खेल रहा था.
- पड़ोस के भीम पाठक अपनी गाड़ी को बैक करने लगा.
- चार वर्षीय मासूम देव उसकी गाड़ी के नीचे आ गया.
- आसपास के लोग गाड़ी रोकने के लिए दौड़े, तब तक गाड़ी ने मासूम को रौंद दिया था.
- घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
- मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.
- मृतक के परिजन पुलिस प्रशासन से लगातार कार्रवाई की मांग करने लगे.
- माहौल अनियंत्रित होता देख पुलिस फोर्स और पीएसी को भी मौके पर बुला लिया गया.
पढ़ें- अनुच्छेद 370 पर बोलीं राखी सावंत, पीएम नरेन्द्र मोदी देश के असली शेर
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृत बच्चे के शव को उनके परिजनों से लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
कार के द्वारा एक मासूम बच्चे की कुचलने से मौत की सूचना पर यहां पर पहुंचा हूं. परिजनों से बात की जा रही है. उनकी मांगों को सुनकर मामले का निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है.
-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सदर