बलिया: जिले की बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने आजम खान पर हमला बोला है. विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय को जहर विश्वविद्यालय बोला जाए, क्योंकि वहां आतंकवादी गतिविधियों को प्रश्रय देने वाले लोग पैदा होते हैं. विधायक ने कहा कि सपा सरकार में पुलिस कप्तान आजम खां की भैंस खोजते थे. अब भाजपा गरीब किसानों के खोये हुए खेत खोजने में अपना धर्म कार्य पूरा कर रही है.
भाजपा विधायक ने आजम पर बोला हमला-
- अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस बार रामपुर से सांसद आजम खां पर हमला किया.
- उन्होंने कहा कि रामपुर का जौहर विश्वविद्यालय, जिसके संस्थापक आजम खां हैं, उसका नाम जौहर नहीं जहर होना चाहिए.
- वहां आतंकवादी गतिविधियों को प्रश्रय देने वाले लोग पैदा किए जाते हैं.
- वह विश्वविद्यालय जौहर जैसे किसी महापुरुषों के नाम से जोड़ना प्रासंगिक नहीं है.
- वह विश्वविद्यालय आजम खां की निजी शैक्षणिक जमीदारी हो गया है और शैक्षणिक जमीदारी का अंत योगी के राज में होगा.
सपा सरकार में आजम खान की खोई हुई भैंस को खोजने में जिले के एसपी जाते थे. अब किसानों का खेत खोजने के लिए हम लोग प्रयास करके अपना धर्म पूरा कर रहे हैं. हम लोग किसानों का कब्जा किया हुआ खेत खोज रहे हैं.
-सुरेन्द्र सिंह, भाजपा विधायक