बलिया: जिले की रसड़ा थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को चोरी की हुई 6 बाइक और एक तमंचा भी बरामद हुआ है. पकड़े गए वाहन चोरों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह राजभर भी शामिल है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले की रसड़ा थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
- जिनमें इस गैंग का सरगना बक्सर का रहने वाला सोमारू भी शामिल है.
- पुलिस ने इनके पास से जिले के अलग-अलग हिस्से से चोरी की हुई 6 मोटरसाइकिल बरामद की है.
- वाहन चोर गैंग के सदस्यों में पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का जिला उपाध्यक्ष भगवान राजभर भी शामिल है.
- ये चोर गाड़ियों को चुराकर मशीन से उनके चेचिस और इंजन नंबर को बदलकर बिहार में ले जाकर इन्हें बेचते थे.
काफी समय से क्षेत्र में चोरी की वारदात हो रही थी. जिसपर टीम बनाकर कार्रवाई की गई तो सरगना सहित 6 वाहन चोर पकड़े गए हैं. इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
- संजय कुमार, एएसपी