ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, 8 के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 8:45 PM IST

बहराइच जिले में युवक का शव नहर किनारे मिलने पर हड़कंप मच गया. परिजनों ने चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. युवक की पत्नी इस बार पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी.

पुलिस
पुलिस

बहराइचः पंचायत चुनाव की रंजिश में पूर्व महिला प्रधान के बेटे की हत्या कर शव को नहर के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया. जानकारी मिलने पर पुलिस परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. हत्या की खबर लगते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. सभी लोग विपक्षियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे. हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

शहर के लिए घर से निकला था युवक
पयागपुर के अकरौरा निवासी धर्मेंद्र कुमार की मां पूर्व ग्राम प्रधान थीं. स बार हो रहे पंचायत चुनाव में धर्मेंद्र अपनी पत्नी सुमन को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे थे. मृतक की पत्नी ने बताया की वो चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को बहराइच जाने के लिए घर से निकले थे. शाम तक उनसे संपर्क होता रहा इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर धमेंद्र के भाई परिजनों के साथ देर रात थाना पयागपुर पहुंचे और अपने भाई के लापता होने की बात पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी.

बहराइच-गोंडा मुख्य मार्ग पर जाम
पुलिस और परिजन लापता धर्मेंद्र को खोजते रहे. इसी बीच शुक्रवार दोपहर में गांव वालों को सूचना मिली कि बहराइच के निकट रसूलपुर के पास नहर के पास झाड़ी में एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलने पर स्थानीय थानाध्यक्ष पयागपुर मुकेश कुमार सिंह मृतक के भाई अनिल कुमार चौधरी को साथ लेकर शव की शिनाख्त के लिए पहुंचे, जहां पर उनके भाई ने शिनाख्त करते हुए बताया कि ये उनके भाई का ही शव है. इसकी सूचना मिलते ही गांव वाले आक्रोशित हो गए और उन्होंने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए बहराइच-गोंडा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीआईसीएसई ने 10वीं,12वीं की परीक्षा टाली

चुनाव न लड़ने की धमकी
मृतक की पत्नी का कहना है कि उनके राजनैतिक विपक्षी लोगों ने इन पर चुनाव न लड़ने का दबाव डाल रहे थे और बराबर धमकी दे रहे थे. फोन पर भी इन लोगों ने मैसेज करके चुनाव न लड़ने का दबाव बनाया था. पयागपुर थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया की परिजनों की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बहराइचः पंचायत चुनाव की रंजिश में पूर्व महिला प्रधान के बेटे की हत्या कर शव को नहर के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया. जानकारी मिलने पर पुलिस परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. हत्या की खबर लगते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. सभी लोग विपक्षियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे. हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

शहर के लिए घर से निकला था युवक
पयागपुर के अकरौरा निवासी धर्मेंद्र कुमार की मां पूर्व ग्राम प्रधान थीं. स बार हो रहे पंचायत चुनाव में धर्मेंद्र अपनी पत्नी सुमन को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे थे. मृतक की पत्नी ने बताया की वो चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को बहराइच जाने के लिए घर से निकले थे. शाम तक उनसे संपर्क होता रहा इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर धमेंद्र के भाई परिजनों के साथ देर रात थाना पयागपुर पहुंचे और अपने भाई के लापता होने की बात पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी.

बहराइच-गोंडा मुख्य मार्ग पर जाम
पुलिस और परिजन लापता धर्मेंद्र को खोजते रहे. इसी बीच शुक्रवार दोपहर में गांव वालों को सूचना मिली कि बहराइच के निकट रसूलपुर के पास नहर के पास झाड़ी में एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलने पर स्थानीय थानाध्यक्ष पयागपुर मुकेश कुमार सिंह मृतक के भाई अनिल कुमार चौधरी को साथ लेकर शव की शिनाख्त के लिए पहुंचे, जहां पर उनके भाई ने शिनाख्त करते हुए बताया कि ये उनके भाई का ही शव है. इसकी सूचना मिलते ही गांव वाले आक्रोशित हो गए और उन्होंने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए बहराइच-गोंडा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीआईसीएसई ने 10वीं,12वीं की परीक्षा टाली

चुनाव न लड़ने की धमकी
मृतक की पत्नी का कहना है कि उनके राजनैतिक विपक्षी लोगों ने इन पर चुनाव न लड़ने का दबाव डाल रहे थे और बराबर धमकी दे रहे थे. फोन पर भी इन लोगों ने मैसेज करके चुनाव न लड़ने का दबाव बनाया था. पयागपुर थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया की परिजनों की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.