बहराइच: जनपद के चिलवरिया गांव के रहने वाले 4 दोस्त 28 अगस्त को घाघरा बैराज घूमने आए थे. तभी घाघरा बैराज पर बने रेलिंग पर कृष्ण कुमार सिंह सेल्फी लेने लगा. सेल्फी लेते समय पैर फिसलने की वजह से कृष्ण कुमार नदी में गिर गया. घटना की सूचना युवक के दोस्तों ने पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सुजौली थाने की पुलिस ने गोताखोर की मदद से नदी में गिरे युवक की तलाश शूरू कर दी. लेकिन रविवार की देर शाम तक भी युवक की कोई जानकारी नहीं मिली, इसके बाद सोमवार को भी पुलिस ने युवक को तलाशनने के लिए अभियान चलाया. हालांकि पुलिस को अभी तक युवक की डेड बॉडी नहीं मिली है.
बता दें कि कल्यान सोनी पुत्र राजकुमार सोनी, दीपक सोनी पुत्र हरिश्चन्द्र सोनी, अर्जुन पुत्र सन्तोष कुमार, कृष्ण कुमार सिंह पुत्र छमा सिंह कैलाशपुरी घाघरा बैराज घूमने गए थे. देर शाम को कृष्ण कुमार रेलिंग पर सेल्फी लेते समय एक व्यक्ति नदी में गिर गया. युवक को तलाशने के लिए रविवार को पुलिस और गोताखोरों की टीम ने काफी मशक्कत की, लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं, सोमवार को सुबह से ही बचाव टीम युवक को तलाशने लगी, लेकिन अभी तक नदी में डूबे व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला.
घाघरा बैराज प्रभारी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सुजौली पुलिस के कहने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. उससे यह स्पष्ट हो जाएगा की घटना कैसे हुई है. निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक अजय कांत द्विवेदी, उप निरीक्षक पंकज यादव, उप निरीक्षक शैलेन्द्र यादव व अन्य हमराही मौजूद रहे.
इसे पढ़ें- कन्नौज में आवास पर बुलाकर छेड़छाड़ करने वाला चौकी इंचार्ज गिरफ्तार, भेजा गया जेल