बहराइच: थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक अपने मामा के घर रहता था, शनिवार को उसका शव कमरे से बरामद हुआ. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानें पूरा मामला
- मामला थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के बारादरी मोहल्ले का है.
- एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- परिजनों ने बताया कि उस्मान बचपन से ही अपने मामा समीम के घर रहता था.
- शनिवार सुबह देर तक उस्मान के कमरे का दरवाजा नहीं खुला.
- समीम कमरे में उसे देखने गया तो वहां उस्मान मृत अवस्था में पड़ा था.
- समीम ने घटना की सूचना पुलिस और उस्मान की पत्नी को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखोंं का सामान जलकर राख
दरगाह शरीफ क्षेत्र में एक युवक की मौत की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में दिया है. मामले की जांच की जा रही है. मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-टीएन दुबे, सीओ सिटी