बहराइच: यूपी सरकार का मिशन शक्ति अभियान रंग ला रहा है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से शुरू किया गया अभियान 8 अप्रैल 2021 तक चलाया जाएगा. इस अभियान के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों की टीम महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों को आत्मरक्षा के टिप्स देने के साथ उन्हें जागरूक कर रही है. इसके साथ ही अभियान को अलग अलग थीम के साथ आयोजित किया जा रहा है, ताकि लोगों में जागरूकता बढ़े और लोग इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लें. इसी क्रम में सीओ नगर टीएन दूबे के नेतृत्व में देहात कोतवाली परिसर में महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं और महिलाओं को जागरूक किया.
मिशन शक्ति अभियान के बारे में दी गई जानकारी
जिले में थाना स्तर पर गठित नारी सुरक्षा दल द्वारा महिलाओं, युवतियों और छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को नारी सुरक्षा दल ने कोतवाली परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी, साथ ही महिलाओं और लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए जागरूक किया. कोतवाल ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि इससे पूर्व गठित नारी सुरक्षा दल द्वारा विभिन्न कस्बों, क्षेत्र, बाजार, मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया.
महिला आरक्षी ममता मिश्रा ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं, महिलाओं को इसका सदैव अहसास होना चाहिए. आरक्षी शिखा देवी ने कहा कि कहीं आते-जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं कोई मनचला आपको परेशान करे तो घबराएं नहीं, ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें. वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108, पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई.
इस दौरान सुप्रिया सिंह ने कहा कि शिकायत करने वालों का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा.