बहराइच: जहां एक तरफ कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर रखा है. वहीं अब आम जनता भी सरकार की इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने लगी है. जनपद के शहरी क्षेत्र में जहां मोहल्ला अकबरपुरा के लोगों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए मोहल्ले के हर रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है.
ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इन क्षेत्रों में न प्रवेश कर सके. यही नहीं मोहल्ले की औरतों ने लोगों पर निगरानी बनाए रखने के लिए सुबह शाम मुस्तैदी से पहरेदारी भी कर रही हैं.
मोहल्ले में बाहरी लोग का आना मना
बैरिकेडिंग के पास मुस्तैदी से बैठी महिलाओं का यह कहना है कि हम सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लगातार आने जाने वालों के ऊपर निगरानी रख रहे हैं. ताकि कोई भी बाहरी अनजान व्यक्ति मोहल्ले में आकर कोरोना जैसी महामारी को न फैला सके. मोहल्ले वासियों की यह पहल कोरोना महामारी को भगाने को लेकर काफी सार्थक दिखाई पड़ रही है.