बहराइच: जिले के मिहींपुरवा में झाड़ू पोछा का काम करने वाली एक महिला ने एडीओ पंचायत पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाने पर एडीओ पंचायत के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
जानिए पूरा मामला
बहराइच के मोतीपुर थाना इलाके की रहने वाली एक महिला एडीओ पंचायत महेंद्र सिंह के यहां झाड़ू पोछा का काम करती थी. महिला का आरोप है कि एडीओ पंचायत ने शुक्रवार शाम लगभग चार बजे काम करने के लिए घर बुलाया. महिला काम कर रही थी कि तभी पीछे से एडीओ पंचायत ने हाथ पकड़ लिया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो वह जबरदस्ती करने लगा. महिला ने किसी तरह हाथ छुड़ाकर वहां से भाग निकली. पीड़िता का आरोप है कि एडीओ पंचायत ने उसे पैसे का लालच भी दिया था.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : मुंह से ऑक्सीजन देकर बेटियों ने बचाई मां की जान, वीडियो वायरल
पुलिस जांच में जुटी
वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मोतीपुर थानाध्यक्ष मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में जब एडीओ पंचायत से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो एडीओ पंचायत ने फोन नहीं उठाया.