ETV Bharat / state

बहराइच: कतर्नियाघाट के जंगलों में हो रही वन्य जीवों की बढ़ोतरी - कतर्नियाघाट में बढ़ रही जीवों की संख्या

यूपी के बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगलों में वन्य जीवों के कुनबे में जीवों की लगातार बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है. ये घाट मगरमच्छ जैसे जीवों के लिए प्रसिद्ध है.

बहराइच समाचार.
कतर्नियाघाट के जंगलों में हो रही जीवों की बढ़ोत्तरी.
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 9:56 AM IST

बहराइच: जनपद में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगलों में वन्य जीवों के कुनबे में जीवों की लगातार बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है. बाघ, तेंदुआ, मगरमच्छ जैसे जीवों के लिए कतर्नियाघाट का जंगल प्रसिद्ध माना जाता है.

घाट में प्रवासी पक्षियों की आवाजाही भी घाट को चारचांद लगाती है. वन्य जीवों के कुनबों में बढ़ोतरी के मद्देनजर सुजौली रेंज अंतर्गत चार हेक्टेयर के दायरे में ग्रासलैंड के बीचो-बीच मार्ग की पटाई, धोबनिया ताल की साफ-सफाई और ताल से सटे अपलैंड का निर्माण का कार्य चल रहा है.

वन क्षेत्राधिकारी महेन्द्र नाथ यादव ने बताया कि दो लाख चालीस हजार रुपये का बजट पास हुआ है, जिनमें मार्गों की पटाई और धोबनिया ताल की साफ-सफाई, मगरमच्छों और बाघों के बैठने के लिए ताल के किनारे अपलैंड का निर्माण भी कराया जा रहा है. ताल का सौंदर्यीकरण होने से प्रवासी पक्षियों की आमद भी बढ़ेगी.

बहराइच: जनपद में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगलों में वन्य जीवों के कुनबे में जीवों की लगातार बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है. बाघ, तेंदुआ, मगरमच्छ जैसे जीवों के लिए कतर्नियाघाट का जंगल प्रसिद्ध माना जाता है.

घाट में प्रवासी पक्षियों की आवाजाही भी घाट को चारचांद लगाती है. वन्य जीवों के कुनबों में बढ़ोतरी के मद्देनजर सुजौली रेंज अंतर्गत चार हेक्टेयर के दायरे में ग्रासलैंड के बीचो-बीच मार्ग की पटाई, धोबनिया ताल की साफ-सफाई और ताल से सटे अपलैंड का निर्माण का कार्य चल रहा है.

वन क्षेत्राधिकारी महेन्द्र नाथ यादव ने बताया कि दो लाख चालीस हजार रुपये का बजट पास हुआ है, जिनमें मार्गों की पटाई और धोबनिया ताल की साफ-सफाई, मगरमच्छों और बाघों के बैठने के लिए ताल के किनारे अपलैंड का निर्माण भी कराया जा रहा है. ताल का सौंदर्यीकरण होने से प्रवासी पक्षियों की आमद भी बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.