ETV Bharat / state

अवैध प्रेम संबंध के कारण पत्नी ने कराई थी हत्या, हुआ खुलासा - murder in bahraich

उत्तर प्रदेश के फखरपुर जिले में मृत व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने मामले में जांच कर खुलासा किया कि व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके दोस्त से करवाई थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी व एक सहयोगी की गिरफ्तार कर लिया है.

बहराइच के फरखपुर में हत्या
बहराइच के फरखपुर में हत्या
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 11:28 AM IST

बहराइचः जिले में 30 जनवरी को मिले शव की पहचान करते हुए पुलिस ने खुलासा किया कि मृतक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी. हत्याकांड में प्रेमी का एक सहयोगी भी शामिल था. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये था मामला
30 जनवरी को सुबह फखरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. सीओ शंकर प्रसाद ने बताया कि मरौचा मोड़ पर स्थित शराब भट्ठी के पास अज्ञात युवक का शव मिला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने शहर, वशीरगंज, मस्जिद, बस अड्डे समेत कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाया था. दो फरवरी को पोस्टर देखकर कानूनगोपुरा निवासी रईस अहमद ने अपने पुत्र इकबाल के रूप में पहचान की थी. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी. जांच में सामने आया कि मृतक इकबाल की पत्नी नगमा के नफीस नामक युवक से प्रेम संबंध थे. इन्हीं संबंधों में बाधक बने इकबाल की हत्या की योजना दोनों ने बनाई. इसमें नफीस के दोस्त अफसर ने भी साथ दिया. 29 जनवरी की रात को इकबाल को शराब पिलाई, फिर धारदार हथियार से गर्दन काट दी. थाना फखरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को नफीस पुत्र इश्तयाक, अफसर पुत्र मुर्तजा निवासीगण खालिदपुर थाना फखरपुर को कदियापुर मोड़ नहर पुलिया से गिरफ्तार किया तथा नगमा को खालिदपुर थाना फखरपुर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू, पर्स, मोबाइल फोन, आईडी प्रूफ व घटना में शामिल मोटरसाइकिल बरामद की है. सीओ ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

बहराइचः जिले में 30 जनवरी को मिले शव की पहचान करते हुए पुलिस ने खुलासा किया कि मृतक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी. हत्याकांड में प्रेमी का एक सहयोगी भी शामिल था. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये था मामला
30 जनवरी को सुबह फखरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. सीओ शंकर प्रसाद ने बताया कि मरौचा मोड़ पर स्थित शराब भट्ठी के पास अज्ञात युवक का शव मिला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने शहर, वशीरगंज, मस्जिद, बस अड्डे समेत कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाया था. दो फरवरी को पोस्टर देखकर कानूनगोपुरा निवासी रईस अहमद ने अपने पुत्र इकबाल के रूप में पहचान की थी. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी. जांच में सामने आया कि मृतक इकबाल की पत्नी नगमा के नफीस नामक युवक से प्रेम संबंध थे. इन्हीं संबंधों में बाधक बने इकबाल की हत्या की योजना दोनों ने बनाई. इसमें नफीस के दोस्त अफसर ने भी साथ दिया. 29 जनवरी की रात को इकबाल को शराब पिलाई, फिर धारदार हथियार से गर्दन काट दी. थाना फखरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को नफीस पुत्र इश्तयाक, अफसर पुत्र मुर्तजा निवासीगण खालिदपुर थाना फखरपुर को कदियापुर मोड़ नहर पुलिया से गिरफ्तार किया तथा नगमा को खालिदपुर थाना फखरपुर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू, पर्स, मोबाइल फोन, आईडी प्रूफ व घटना में शामिल मोटरसाइकिल बरामद की है. सीओ ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.