बहराइच: जिले के थाना सुजौली के कारीकोट ग्राम पंचायत के लगभग 70 राशन कार्ड धारकों ने गांव से तहसील मोतीपुर परिसर में जाकर कोटेदार रामू के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार ने लगभग 500 कार्डधारकों को जनवरी माह से अब तक गल्ला नहीं दिया है, जिससे लोग भुखमरी की कगार पर आ गया है.
कार्ड धारकों ने उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी से मुलाकात कर कोटेदार पर कार्रवाई की मांग की. कार्ड धारकों ने बताया कि जनसुनवाई में भी आरोपी कोटेदार की शिकायत की गई. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों का कहना है अगर जल्द से जल्द इस प्रकरण मे कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे बहराइच मुख्यालय पहुंच कर कलेक्ट्रेट मे जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे.
प्रदर्शन करने वालों में मर्री, शांति, मिलाप गुप्ता, गीता, रामरूप, माया देवी, शेर सिंह, सुंदरियां, बलराम, ननकी, रामप्रसाद, जगतराम, छोटे, जसवंत, राजेश, गणेश सिंह, महेश, सुनील, गजेंद्र आदि शामिल रहे.