ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने शव रख किया बहराइच लखनऊ हाईवे जाम, जानिए आगे क्या हुआ - बहराइच में ग्रामीणों का प्रदर्शन

बहराइच में हाईटेंशन लाइन से एक युवक की मौत के मामले में ग्रामीणों ने शनिवार को बहराइच लखनऊ हाईवे जाम (Bahraich Lucknow highway blocked) कर दिया. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की.

Etv Bharat
ग्रामीणों ने किया बहराइच लखनऊ हाईवे जाम
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 8:40 PM IST

बहराइच: जरवलरोड ग्राम कसमड़ा में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत (Youth died due to high tension line) हो गई थी. इस मामले में ग्रामीणों ने शनिवार को बहराइच लखनऊ हाईवे (Bahraich Lucknow highway blocked) पर शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन (Villagers protest in Bahraich) करते हुए रास्ता बंद कर दिया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग की. प्रदर्शन के चलते सड़क पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इसके कारण देर शाम तक जाम में वाहन फंसे रहे.

ग्राम कसमड़ा के मजरा कुड़वा निवासी रामकरन का पुत्र रामअवतार (35 वर्ष) शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाईटेंशन लाइन के तार लटक रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी कई बार शिकायत की लेकिन बिजली विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. गामीणाें ने दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई और पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.

यह भी पढ़ें: बहराइच में सीओ समेत 772 पुलिसकर्मियों का तबादला

सूचना पर थाना जरवल रोड प्रभारी राजेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. इसके बाद कैसरगंज तहसीलदार अल्पिका वर्मा और कानूनगो वाहिद कमाल सहित तहसील के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. तहसीलदार के पांच लाख मुआवजा दिलाने और तार ऊंचे कराने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया. पुलिस ने मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर आवागमन बहाल कराया.

यह भी पढ़ें: बहराइच और हाथरस में सड़क हादसा, एक की मौत 21 घायल

बहराइच: जरवलरोड ग्राम कसमड़ा में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत (Youth died due to high tension line) हो गई थी. इस मामले में ग्रामीणों ने शनिवार को बहराइच लखनऊ हाईवे (Bahraich Lucknow highway blocked) पर शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन (Villagers protest in Bahraich) करते हुए रास्ता बंद कर दिया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग की. प्रदर्शन के चलते सड़क पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इसके कारण देर शाम तक जाम में वाहन फंसे रहे.

ग्राम कसमड़ा के मजरा कुड़वा निवासी रामकरन का पुत्र रामअवतार (35 वर्ष) शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाईटेंशन लाइन के तार लटक रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी कई बार शिकायत की लेकिन बिजली विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. गामीणाें ने दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई और पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.

यह भी पढ़ें: बहराइच में सीओ समेत 772 पुलिसकर्मियों का तबादला

सूचना पर थाना जरवल रोड प्रभारी राजेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. इसके बाद कैसरगंज तहसीलदार अल्पिका वर्मा और कानूनगो वाहिद कमाल सहित तहसील के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. तहसीलदार के पांच लाख मुआवजा दिलाने और तार ऊंचे कराने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया. पुलिस ने मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर आवागमन बहाल कराया.

यह भी पढ़ें: बहराइच और हाथरस में सड़क हादसा, एक की मौत 21 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.