ETV Bharat / state

घर जलाने और मारपीट करने पर ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव - fight in ekaghra village

यूपी के बहराइच जिले में ग्रामीणों ने मारपीट व घर जलाने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचाने के लिए कार्रवाई नहीं कर रही है.

खैरीघाट थाना बहराइच.
खैरीघाट थाना बहराइच.
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:10 PM IST

बहराइच: जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के एकघरा गांव में मारपीट व आगजनी की घटना में आरोपियो पर कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने खैरीघाट थाने का घेराव किया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने मारपीट करने और घर जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

एक दर्जन घरों में आग लगाने का आरोप
प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों का आरोप था कि गांव निवासी ओम प्रकाश, कुवारे, ननकुन, सुनील व सुधीर के मकान में गांव निवासी एक दर्जन लोगों ने आग लगा दिया. घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने आरोपियो को बचाने के लिए कार्रवाई करने से मना कर दिया. आरोप था कि अग्निकांड की घटना को अंजाम देने वाले लोग जबरन पीड़ितों के जमीन पर पानी का गड्ढा बना रहे थे. इसका विरोध करने पर सभी दबंगई पर उतर आए और लाठी डंडो से हमला कर घरों में आग लगा दी.

ये भी पढ़ें-किराए को लेकर जिला अस्पताल में भिड़े ऑटो चालक-तीमारदार

लाठी-डंडों से किया हमला
वहीं आरोपी पक्ष का आरोप है कि उन पर लाठी डंडों से हमला कर घायल किया गया. इसमें नीलू वर्मा, अमरीश वर्मा व अन्य लोग घायल हो गए. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

बहराइच: जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के एकघरा गांव में मारपीट व आगजनी की घटना में आरोपियो पर कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने खैरीघाट थाने का घेराव किया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने मारपीट करने और घर जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

एक दर्जन घरों में आग लगाने का आरोप
प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों का आरोप था कि गांव निवासी ओम प्रकाश, कुवारे, ननकुन, सुनील व सुधीर के मकान में गांव निवासी एक दर्जन लोगों ने आग लगा दिया. घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने आरोपियो को बचाने के लिए कार्रवाई करने से मना कर दिया. आरोप था कि अग्निकांड की घटना को अंजाम देने वाले लोग जबरन पीड़ितों के जमीन पर पानी का गड्ढा बना रहे थे. इसका विरोध करने पर सभी दबंगई पर उतर आए और लाठी डंडो से हमला कर घरों में आग लगा दी.

ये भी पढ़ें-किराए को लेकर जिला अस्पताल में भिड़े ऑटो चालक-तीमारदार

लाठी-डंडों से किया हमला
वहीं आरोपी पक्ष का आरोप है कि उन पर लाठी डंडों से हमला कर घायल किया गया. इसमें नीलू वर्मा, अमरीश वर्मा व अन्य लोग घायल हो गए. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.