बहराइचः नानपारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नानपारा पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 13 चोरी की बाइक बरामद की हैं. दरअसल बुधवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग चोरी की बाइक व कूट रचित पेपर के साथ रूपईडीहा मार्ग से नेपाल राष्ट्र में बेचने के लिए नानपारा की तरफ से आ रहे हैं.
उक्त सूचना पर टीम द्वारा नानपारा की तरफ से आने वाली सभी बाइक की सतर्कता पूर्वक सघन चेकिंग प्रारम्भ की गई. थोड़ी देर बाद ही नानपारा की तरफ से आ रही तीन बाइक की लाइट जलते हुए दिखाई पड़ी. करीब आने पर पुलिस ने उनको रोका. दो बाइक पर पीछे बैठा एक व्यक्ति कूदकर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. शेष तीन को फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर व कूटरचित दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया.
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया कि हम लोगों का बाइक चोरी करने का एक गिरोह है तथा हम लोग बाइक को चुराकर फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र तैयार कर उसको नेपाल व अन्य जगह बेच देते थे. पकड़े गये अभियुक्तों की निशादेही पर कस्बा नानपारा में हकीमपुरवा में स्थित अकबर अली के मकान पर दबिश दी गई. वहां एक व्यक्ति ने पुलिस की आहट पाकर भागने का प्रयास किया, जिसे मौके पर ही घेरकर पकड़ लिया गया व टीनसेड के नीचे से चोरी की 10 अदद मोटर बाइक बरामद की गईं.
पास ही प्लास्टिक की बोरी से एक अदद मोटर पंजीयन अधिकारी मोटर वाहन विभाग बहराइच और अन्य दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं.