बहराइच: सांसद अक्षयबर लाल गौड़ और तमाम जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से बहराइच वासियों को गुरुवार को बड़ी सौगात मिली है. बहराइच के रहने वाले लोग भी अब बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पाएंगे. 21 अगस्त से बहराइच से बनारस के लिए ट्रेन शुरू होने जा रही है. बनारस से गोंडा तक चलने वाली ट्रेन संख्या 14213 और 14214 जो कि वाराणसी गोंडा एक्सप्रेस के नाम से चलती थी, उसे अब बहराइच तक चलाया जाएगा. इस ट्रेन का नाम भी बदलकर वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस ( (Varanasi Bahraich Express)) कर दिया गया है.
सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोंड ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अथक प्रयासों के बाद ये सौगात बहराइच को मिली है. आगे भी कई मुख्य शहरों से बहराइच रेल को जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि 21 अगस्त 2022 को बहराइच से बनारस जाने वाली पहली रेल को धूमधाम से समारोह पूर्वक रवाना किया जाएगा. इस मौके पर एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी और जिलाध्यक्ष भाजपा समेत कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: बहराइच जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए सपाइयों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: बहराइच: डीएम की दरियादिली देखकर वृद्ध महिला ने कहा- 'जुग-जुग जियो बेटा'