बहराइचः कड़ाके की सर्दी के बीच यूपी रोडवेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बिना शीशे की बस तेजी से फर्राटा भरती नजर आ रही है. इस वीडियो को सपा ने एक्स पर साझा करते हुए सरकार की खामियों की बखियां उधेड़ी है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
-
योगी जी
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) January 6, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये खटारा और असुरक्षित ,असुविधाजनक रोडवेज बसें जिनकी खिड़कियां टूटी हैं और सर्द मौसम में ठंडी हवा आ रही
ऐसे में अगर ठंड लगने से किसी यात्री की मौत हो गई तो जिम्मेदार कौन होगा ?
यात्री पूरा किराया भी दें और जान भी जोखिम में डालें ?
शर्म नहीं है इस निकम्मी नकारा सरकार को… pic.twitter.com/iye9HHhVQ0
">योगी जी
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) January 6, 2024
ये खटारा और असुरक्षित ,असुविधाजनक रोडवेज बसें जिनकी खिड़कियां टूटी हैं और सर्द मौसम में ठंडी हवा आ रही
ऐसे में अगर ठंड लगने से किसी यात्री की मौत हो गई तो जिम्मेदार कौन होगा ?
यात्री पूरा किराया भी दें और जान भी जोखिम में डालें ?
शर्म नहीं है इस निकम्मी नकारा सरकार को… pic.twitter.com/iye9HHhVQ0योगी जी
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) January 6, 2024
ये खटारा और असुरक्षित ,असुविधाजनक रोडवेज बसें जिनकी खिड़कियां टूटी हैं और सर्द मौसम में ठंडी हवा आ रही
ऐसे में अगर ठंड लगने से किसी यात्री की मौत हो गई तो जिम्मेदार कौन होगा ?
यात्री पूरा किराया भी दें और जान भी जोखिम में डालें ?
शर्म नहीं है इस निकम्मी नकारा सरकार को… pic.twitter.com/iye9HHhVQ0
दरअसल, समाजवादी पार्टी की ओर से एक्स पर यूपी रोडवेज का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें बहराइच और लखनऊ के बीच चलने वाली एक रोडवेज बस का आगे का शीशा टूटा हुआ नजर आ रहा है. बस सड़क पर तेजी से रफ्तार भरती नजर आ रही है. इस वीडियो पर सपा ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. लिखा है योगी जी ये खटारा और असुरक्षित ,असुविधाजनक रोडवेज बसें जिनकी खिड़कियां टूटी हैं और सर्द मौसम में ठंडी हवा आ रही ऐसे में अगर ठंड लगने से किसी यात्री की मौत हो गई तो जिम्मेदार कौन होगा ? यात्री पूरा किराया भी दें और जान भी जोखिम में डालें ?
हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. कड़ाके की सर्दी में रोडवेज की खटारा बस का यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी सर्दी के बीच ऐसी बसों को चलाने की अनुमति क्यों दी गई जिससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ जाए.