बसपा नेता सतीश मिश्रा गैंगस्टर विकास दुबे को मानते हैं आदर्श: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र - बहराइच ताजा खबर
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र 'टेनी' बुवार को बहराइच पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया. वहीं उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकार का बखान करते हुए कहा कि भारत सरकार हर विरोधियों की साजिश को विफल करने में सक्षम है. वहीं अजय मिश्र ने एक सवाल को जवाब देते हुए कहा कि बसपा नेता सतीश मिश्रा गैंगस्टर विकास दुबे को अपना आदर्श मानते हैं. भाजपा जातिवाद और संप्रदाय वाद पर विश्वास नहीं करती है.
बहराइच: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी बुधवार को अपने जन आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत बहराइच आए. जहां विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया. मुख्य कार्यक्रम श्री गुल्ला वीर मंदिर में आयोजित किया गया था. यहां केंद्रीय मंत्री ने महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा नेता सतीश मिश्रा गैंगस्टर विकास दुबे को अपना आदर्श मानते हैं.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने जन आशीर्वाद यात्रा के प्रयोजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. उसके बाद सदन शुरू हो गया. जिससे 35-40 दिन तक वह क्षेत्र से दूर रहें. इसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से वह अपने संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी जनता से संवाद के उद्देश्य को लेकर निकले हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2014 के बाद से अपने दूसरे कार्यकाल सहित सात वर्ष में दस करोड़ शौचालय बनवाए गए. दो करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिए गए. इस अवधि में उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए. इसी योजना के नए चरण में एक करोड़ और घरों में गैस कनेक्शन देने की योजना है. उन्होंने कहा कि सन 2024 तक हर घर में नल से शुद्ध पानी पहुंचाए जाने का लक्ष्य है.
भाजपा सरकार ने करोड़ों लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की. नेपाल के सीमा पर बसे बहराइच जनपद को सामरिक दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए बहराइच से लखनऊ तक रेलवे लाइन की मांग पर उन्होंने कहा कि वह इस आवश्यकता को महसूस करते हैं. पहले भी जब सदानंद गौड़ा रेल मंत्री थे, तो उन्होंने इसके लिए प्रयास किया था.
इसे भी पढ़ें-राष्ट्र विरोधी कर रहे किसानों के नाम पर आंदोलन: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि बसपा नेता सतीश मिश्रा के आदर्श विकास दुबे हैं. विकास दुबे ने पहले संतोष शुक्ला और आखिर में देवेंद्र मिश्रा की हत्या करके अपनी मंशा स्पष्ट की थी. उन्होंने कहा कि भाजपा जातिवाद और संप्रदाय वाद पर विश्वास नहीं करती है. धर्मान्तरण के सवाल पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि प्रलोभन के जरिए धर्मान्तरण पर प्रदेश सरकार सख्त है. धर्मान्तरण किए जाने पर सरकार की निगाहें हैं. इसके लिए कानून कड़े किए गए हैं.
इसके पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का मंदिर परिसर में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल ने गाजा बाजा के साथ स्वागत किया. प्रेस वार्ता स्थल पर विधायक सदर और पूर्व मंत्री अनुपमा जयसवाल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को अंग वस्त्र तथा भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की. इस मौके पर सांसद अक्षयवर लाल गोंड, पार्टी के जिला प्रभारी नीरज कुमार सिंह, पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी, भाजपा नेता राहुल राय, कन्हैया सोनी अभिषेक, सौरभ वर्मा, गौरव वर्मा, दीपक, सत्या, मनोज मिर्ची समेत अनेक भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.