बहराइच: जनपद के रिसिया क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम को रिसिया मोड़ पर अज्ञात वाहन ने ईद की खरीदारी करने गए दो युवकों को रौंद दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जनपद के थाना रिसिया के लौकी निवासी दो युवक सिराजुद्दीन (25) और इसराइल(19) शाम को ईद की खरीदारी के लिए रिसिया मोड बाजार आ रहे थे. गांव की सड़क से जैसे ही हाईवे पर पहुंचे किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों उछलकर गड्ढे में जा गिरे, आसपास के ग्रामीणों ने घटना देखकर फौरन घायलों की ओर दौड़ लगाई और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी रिसिया लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
स्थानीय लोगों ने बताया दोनों युवक रिश्ते में चाचा भतीजे है. दवा लेकर चाचा-भतीजे पैदल सड़क पार कर रहे थे. तभी नानपारा की ओर से तेज रफ्तार में बहराइच जा रहे वाहन ने दोनों को ठोक दिया. जिससे मौके पर ही चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सभी ने थाने को सूचना दी. वहीं, थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर दी जा रही है. उपरोक्त सम्बंध में जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Lucknow Road Accident: कंटेनर ने टक्कर मारी, पिता और बेटे की मौत