बहराइच: जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रही है. यहां बहराइच-लखीमपुर नेशनल हाईवे पर थाना मटेरा क्षेत्र के यादव ढाबे के पास एक सड़क हादसा हो गया. दरअसल यहां तिलक समारोह से वापस लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घायल की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
घटना की सूचना पर पहुंची थाना मटेरा पुलिस ने तत्काल तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जिसके बाद तिलक की खुशियां मातम में बदल गई है. पुलिस दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश में जुटी है.