ETV Bharat / state

बहराइचः मकान का छज्जा ढहने से 2 वर्षीय मासूम की मौत - 2 वर्षीय मासूम की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मकान का छज्जा गिरने से दो बहनें घायल हो गई और एक बहन की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर के परिजनों को सौंप दिया.

collapse of roof.
घायल बच्ची.
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 5:57 AM IST

बहराइचः बुधवार को जिले के बख्शीपुरा मोहल्ले में घर के बाहर खड़े ई-रिक्शे के अंदर तीन सगी बहनें खेल रही थीं. इसी दौरान मकान का छज्जा ढह गया. इस हादसे में एक दो वर्षीय बहन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बहनें घायल हो गईं. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीड़ित परिजनों को सौंप दिया.

खेलते समय एक बच्ची की मौत
बुधवार को शहर के दरगाह शरीफ थाना अंतर्गत बख्शीपुरा निवासी मोहम्मद इस्लाम की तीन बेटियां यासमीन (2), नरगिस (9) और सलमा (4) घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा के अंदर बैठकर खेल रही थीं. इसी दौरान मकान का जर्जर छज्जा अचानक से गिर गया, जिसके नीचे तीनों बहनें दब गईं.

बच्चों की चीख सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. आनन फानन में तीनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने यासमीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नरगिस और सलमा का इलाज चल रहा है.

वहीं पीड़ित परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इस पर पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को परिवार के लोगों को सौंप दिया है.

बहराइचः बुधवार को जिले के बख्शीपुरा मोहल्ले में घर के बाहर खड़े ई-रिक्शे के अंदर तीन सगी बहनें खेल रही थीं. इसी दौरान मकान का छज्जा ढह गया. इस हादसे में एक दो वर्षीय बहन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बहनें घायल हो गईं. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीड़ित परिजनों को सौंप दिया.

खेलते समय एक बच्ची की मौत
बुधवार को शहर के दरगाह शरीफ थाना अंतर्गत बख्शीपुरा निवासी मोहम्मद इस्लाम की तीन बेटियां यासमीन (2), नरगिस (9) और सलमा (4) घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा के अंदर बैठकर खेल रही थीं. इसी दौरान मकान का जर्जर छज्जा अचानक से गिर गया, जिसके नीचे तीनों बहनें दब गईं.

बच्चों की चीख सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. आनन फानन में तीनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने यासमीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नरगिस और सलमा का इलाज चल रहा है.

वहीं पीड़ित परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इस पर पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को परिवार के लोगों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.