ETV Bharat / state

नेपाल से तस्करी का सामान ला रहे थे भारत, भेजे गए जेल

नेपाल से तस्करी का सामान ला रहे तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया. उनके पास से छुआरा, किसमिस और मोटर पार्ट्स के सामान बरामद हुए हैं. सभी तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

smugglers arrested o nepal border in bahraich
बहराइच में दो तस्कर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 8:14 PM IST

बहराइच : नेपाल से तस्करी के सामान को बाइक से भारत ला रहे दो तस्करों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान दबोच लिया. पकड़े गए तस्करों के पास से भारी मात्रा में छुआरा, किसमिस व मोटर्स पार्टस के सामान बरामद हुए हैं. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

नेपाल सीमा पर बरती जा रही चौकसी

एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार के निर्देश पर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बरती जा रही है. आने-जाने वाले हर लोगों की सघन तलाशी की जा रही है। रूपईडीहा थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल से कुछ तस्कर सामान लेकर भारत तस्करी करने आ रहे है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने एसआई हरीश सिंह, हमराही कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार वर्मा व कांस्टेबल विजेंद्र कुमार गुप्ता के साथ भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम निंविया के पास भेजा.

घेराबंदी कर लिए गए हिरासत में

पुलिस गश्त कर रही थी कि तभी नेपाल की ओर से दो लोग बाइक से आते हुए दिखाई पड़े. पुलिस ने रोका तो वह भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो बोरी में 116 किलो छुहारा, दो गत्ता में 20 किलो किसमिस और विभिन्न प्रकार के मोटर पार्ट्स बरामद हुए.

पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों की पहचान सादाब निवासी गोडियन टोला व सफीक निवासी सुजौली बाबा कुट्टी थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

-अशोक कुमार, एएसपी ग्रामीण

बहराइच : नेपाल से तस्करी के सामान को बाइक से भारत ला रहे दो तस्करों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान दबोच लिया. पकड़े गए तस्करों के पास से भारी मात्रा में छुआरा, किसमिस व मोटर्स पार्टस के सामान बरामद हुए हैं. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

नेपाल सीमा पर बरती जा रही चौकसी

एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार के निर्देश पर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बरती जा रही है. आने-जाने वाले हर लोगों की सघन तलाशी की जा रही है। रूपईडीहा थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल से कुछ तस्कर सामान लेकर भारत तस्करी करने आ रहे है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने एसआई हरीश सिंह, हमराही कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार वर्मा व कांस्टेबल विजेंद्र कुमार गुप्ता के साथ भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम निंविया के पास भेजा.

घेराबंदी कर लिए गए हिरासत में

पुलिस गश्त कर रही थी कि तभी नेपाल की ओर से दो लोग बाइक से आते हुए दिखाई पड़े. पुलिस ने रोका तो वह भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो बोरी में 116 किलो छुहारा, दो गत्ता में 20 किलो किसमिस और विभिन्न प्रकार के मोटर पार्ट्स बरामद हुए.

पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों की पहचान सादाब निवासी गोडियन टोला व सफीक निवासी सुजौली बाबा कुट्टी थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

-अशोक कुमार, एएसपी ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.