बहराइच: जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहराइच-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक अन्ना जानवरों से जा टकराई. जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है.
एक की हालत गंभीर
हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को फखरपुर सीएससी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान थाना जबदी के राम गांव निवासी विक्रम व नानको के रूप में हुई है. परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है.
एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल युवक पिंटू का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.