बहराइच: जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Bharaich) हो गया. रिसियामोड़ मटेरा शुक्रवार की भोर में घने कोहरे के चलते पिकअप व मारुति कार की आमने सामने टक्कर हो गयी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.
बहराइच-नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित किशुनपुर चौराहे के आगे जयसवाल ढाबा के सामने भोर के समय केला लादकर नानपारा की ओर जा रही पिकअप से नानपारा की ओर से बहराइच जा रही मारुति कार में आमने सामने टक्कर हो गयी. दोनों वाहनों की गति तेज होने के चलते कार सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी. जबकि पिकअप भी टक्कर के बाद पलट गई. मौके पर पहुंचे पीआरबी 112 व मटेरा थाने पर तैनात एसआई अमित गुप्ता, हेड कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे करवाया. मटेरा थाना प्रभारी आरडी मौर्य ने बताया कि मारुति में सवार आरिफ व जाबिर की मौके पर ही मौत हो गयी है, जिनका शव पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पिकअप सवार उमेश पुत्र श्री प्रकाश समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-नीलांचल एक्सप्रेस में यात्री की गर्दन में घुसी लोहे की रॉड, मौके पर मौत