ETV Bharat / state

बहराइच: दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कुल संक्रमित मरीजोें की संख्या हुई 17

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को यहां दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 17 हो गयी है.

etv bharat
बहराइच में कोरोना के दो नये मरीज मिले
author img

By

Published : May 6, 2020, 12:18 AM IST

बहराइच: जिले मेंं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को जिले में दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिले जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 17 हो गयी. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मंगलवार को प्राइवेट पैथालाॅजी सेन्टर पाथकाइन्ड बहराइच से प्राप्त रिपोर्ट में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से एक मरीज ग्राम सभा केला तेजवापुर का रहने वाला है जबकि, दूसरी मरीज न्यू बख्शीपुरा की रहने वाली है. पॉजिटिव पाए गए मरीज़ों के सम्पर्कों की सूची तैयार की जा रही है. एल-1 चिकित्सालय चित्तौरा में बहराइच के 17 और श्रावस्ती जनपद के 04 मरीज़ भर्ती हैं. सभी की स्थिति सामान्य है.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभी तक मेडिकल कॉलेज बहराइच द्वारा कुल 927 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गये हैं. जिनमें से 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव व 801 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. 111 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, क्वारन्टाइन सेन्टरों में कुल 70 संदिग्ध कोरोना मरीजों को रखा गया है.

मंगलवार को कोरोना पाजिटिव पाये गये मरीज़ों के क्षेत्र में कंटेनमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है. साथ ही पहले से जिन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, वहां हेल्थ स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

इसके साथ ही सीएमओ सुरेश सिंह ने लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के साथ ही अपने हाथ को हर एक घंटे में साबुन से धोने या सैनिटाइजर से साफ करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि, अतिआवश्यक होने पर ही लोग मास्क पहन कर घर से बाहर निकलें.

सीएमओ डाॅ. सुरेश सिंह ने बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम मौजूद रहती है. साथ ही लोगों की सहायता के लिए कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 और मोबाइल नंबर 9369842855 और 8881324365 है.

बहराइच: जिले मेंं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को जिले में दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिले जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 17 हो गयी. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मंगलवार को प्राइवेट पैथालाॅजी सेन्टर पाथकाइन्ड बहराइच से प्राप्त रिपोर्ट में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से एक मरीज ग्राम सभा केला तेजवापुर का रहने वाला है जबकि, दूसरी मरीज न्यू बख्शीपुरा की रहने वाली है. पॉजिटिव पाए गए मरीज़ों के सम्पर्कों की सूची तैयार की जा रही है. एल-1 चिकित्सालय चित्तौरा में बहराइच के 17 और श्रावस्ती जनपद के 04 मरीज़ भर्ती हैं. सभी की स्थिति सामान्य है.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभी तक मेडिकल कॉलेज बहराइच द्वारा कुल 927 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गये हैं. जिनमें से 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव व 801 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. 111 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, क्वारन्टाइन सेन्टरों में कुल 70 संदिग्ध कोरोना मरीजों को रखा गया है.

मंगलवार को कोरोना पाजिटिव पाये गये मरीज़ों के क्षेत्र में कंटेनमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है. साथ ही पहले से जिन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, वहां हेल्थ स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

इसके साथ ही सीएमओ सुरेश सिंह ने लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के साथ ही अपने हाथ को हर एक घंटे में साबुन से धोने या सैनिटाइजर से साफ करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि, अतिआवश्यक होने पर ही लोग मास्क पहन कर घर से बाहर निकलें.

सीएमओ डाॅ. सुरेश सिंह ने बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम मौजूद रहती है. साथ ही लोगों की सहायता के लिए कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 और मोबाइल नंबर 9369842855 और 8881324365 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.