बहराइच : जिले के एक चीनी मिल में शनिवार को गन्ना पहले तौलाने की होड़ में दो गुट आपस में भिड़ गए. इस आपसी संघर्ष में 3 लोग घायल हो गए. घायलों में दो चीनी मिल कर्मी है, जिनमें एक की हालत नाजुक होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली देहात में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है.
घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के चिलवरिया स्थित सिंभावली चीनी मिल की है. शनिवार को इलाके के किसान गन्ना तौलाने के लिए यहां पहुंचे थे. इसी बीच गन्ना पहले तौलाने की होड़ में कुछ ट्रैक्टर ट्रॉली चालक अपनी ट्रॉली लेकर आगे पहुंच गए. वहीं लाइन में खड़े लोगों ने इसका विरोध किया तो मिल के सुरक्षाकर्मियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली वालों को पीछे जाने की हिदायत दे दी. इससे वे आक्रोशित हो उठे और उन्होंने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया.
ट्रैक्टर चालकों के साथियों ने मिल में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. जो जहां मिला उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. दबंगों के हमले में कई लोग घायल हो गए, जिनमें दो मिल कर्मी भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल मिल कर्मी को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.