ETV Bharat / state

बहराइच: सड़क हादसे में प्रधान पुत्र समेत दो की मौत, आठ घायल - बहराइच सड़क हादसे में मौत

यूपी के बहराइच जिले में हुए अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं इन हादसों में आठ लोग घायल हो गए. घायलों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में प्रधान पुत्र समेत दो की मौत
सड़क हादसे में प्रधान पुत्र समेत दो की मौत
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:37 PM IST

बहराइच: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में प्रधान पुत्र समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इन हादसों में आठ लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

bahraich news
बहराइच के गोलवा घाट के पास तेज रफ्तार कार बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में पुल से नीचे जा गिरी.

जानिए पूरा मामला

जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के दुनक्का चौराहे के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में रानीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी तीस वर्षीय राजन तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे कोतवाल ओम प्रकाश चौहान और एसआई कमल शंकर चतुर्वेदी ने आनन-फानन में घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने रमन तिवारी को मृत घोषित कर दिया.

इसी कोतवाली क्षेत्र के ही गोलवा घाट के पास तेज रफ्तार कार बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में पुल से नीचे जा गिरी. हादसे में नगर कोतवाली क्षेत्र के खत्रीपुरा निवासी जुबेर अहमद और रियाज अहमद घायल हो गए. उर्रा मोतीपुर थाना क्षेत्र के उर्रा के प्रधान तेजपाल मौर्या का तीस वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र अपने रिश्तेदार को पृथ्वीपुरवा छोड़ने गया था. गूढ़ चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई. इसी थाना क्षेत्र मोतीपुर वन बैरियर के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलट गया. हादसे में खड़िया निवासी 40 वर्षीय रमेश पुत्र कोमल गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष जेएन शुक्ल ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी मिहींपुरवा पहुंचाया.

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बाईपास रोड पर अनियंत्रित होकर गिरे तीन बाइक सवार चोटिल हो गए. इसमें कस्बा निवासी सुरेश रंजन और मनोहर घायल हो गए. बहराइच गोंडा मार्ग स्थित पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहना चौकी से पहले तेज रफ्तार बाइक सवार साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में थाना क्षेत्र निवासी रामदीन व बाबादीन घायल हो गए. घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया.

बहराइच: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में प्रधान पुत्र समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इन हादसों में आठ लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

bahraich news
बहराइच के गोलवा घाट के पास तेज रफ्तार कार बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में पुल से नीचे जा गिरी.

जानिए पूरा मामला

जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के दुनक्का चौराहे के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में रानीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी तीस वर्षीय राजन तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे कोतवाल ओम प्रकाश चौहान और एसआई कमल शंकर चतुर्वेदी ने आनन-फानन में घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने रमन तिवारी को मृत घोषित कर दिया.

इसी कोतवाली क्षेत्र के ही गोलवा घाट के पास तेज रफ्तार कार बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में पुल से नीचे जा गिरी. हादसे में नगर कोतवाली क्षेत्र के खत्रीपुरा निवासी जुबेर अहमद और रियाज अहमद घायल हो गए. उर्रा मोतीपुर थाना क्षेत्र के उर्रा के प्रधान तेजपाल मौर्या का तीस वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र अपने रिश्तेदार को पृथ्वीपुरवा छोड़ने गया था. गूढ़ चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई. इसी थाना क्षेत्र मोतीपुर वन बैरियर के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलट गया. हादसे में खड़िया निवासी 40 वर्षीय रमेश पुत्र कोमल गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष जेएन शुक्ल ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी मिहींपुरवा पहुंचाया.

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बाईपास रोड पर अनियंत्रित होकर गिरे तीन बाइक सवार चोटिल हो गए. इसमें कस्बा निवासी सुरेश रंजन और मनोहर घायल हो गए. बहराइच गोंडा मार्ग स्थित पयागपुर थाना क्षेत्र के खुटेहना चौकी से पहले तेज रफ्तार बाइक सवार साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में थाना क्षेत्र निवासी रामदीन व बाबादीन घायल हो गए. घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.