बहराइच: जनपद में मेडिकल कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर से दो व्यक्तियों के भागने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक क्वारंटाइन व्यक्ति को थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के डिगिहा तिराहे से पकड़ लिया जबकि दूसरा अब भी फरार है. पुलिस फरार व्यक्ति की तलाश में जुटी है. क्वारंटाइन सेंटर से फरार व्यक्ति कोतवाली नानपारा क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है.
मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन वार्ड से 2 मरीज फरार हुए हैं. जिनमें से एक को पकड़ लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.
- डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक