बहराइच: जनपद के रूपईडीहा थाने की पुलिस ने एक किलोग्राम गांजे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव व उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने रात्रि गस्त के दौरान इन दोनों तस्करों को चकिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रामकिशन जायसवाल पुत्र रामसेवक जायसवाल और भीम कश्यप पुत्र सुरेश कश्यप निवासी चरदा जमोग थाना रूपईडीहा है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि भारत-नेपाल सीमा से सटे रूपईडीहा इलाके में आए दिन नशे के कारोबारी नशीले पदार्थों की तस्करी करते हुए पकड़े जाते हैं. लेकिन, बावजूद इसके इस इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है.