बहराइच: जनपद में आरोपी की धमकी से परेशान होकर दुष्कर्म पीड़िता ने कोर्ट के बाहर जहर खा लिया. पीड़िता को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ और खुदकुशी के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
धमकी से तंग आकर पीड़िता ने खाया जहर
थाना कैसरगंज क्षेत्र की किशोरी के साथ दो वर्ष पूर्व दुष्कर्म की वारदात हुई थी, जिस संबंध में थाना फखरपुर क्षेत्र निवासी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था. चार माह बाद वह जमानत पर छूटा था. घटना के संबंध में पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज हो चुका है. मामले की जिरह कोर्ट में चल रही है.
बुधवार को सिविल कोर्ट में उस समय हलचल मच गई, जब बयान के सिलसिले में कोर्ट पहुंची पीड़िता ने कोर्ट परिसर के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जहरीला पदार्थ खाने से पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी. उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
पीड़िता के अधिवक्ता सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में कोर्ट में जिरह चल रही है. पीड़िता और आरोपी के बीच कुछ बहस हुई. उसके बाद पीड़िता ने जहर खा लिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में उसने मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी निरंतर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़िता का कहना है कि उस पर सुलह करने का दबाव डाला जा रहा है. सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:-सपा कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने बैठकर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ लगाए नारे
थाना कैसरगंज क्षेत्र निवासी किशोरी ने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार के बाद अब वह खतरे से बाहर है. इस मामले में विवेचना प्रचलित है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. विवेचना के क्रम में जो तथ्य प्राप्त होंगे, उस क्रम में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक नगर