बहराइच: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहराइच आ रहे हैं. यहां वह बलहा विधानसभा क्षेत्र के उर्रा में भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डीएम-एसपी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटे हैं.
मुख्यमंत्री 12:30 बजे पहुंचेंगे जनसभा स्थल
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्टूबर को बहराइच पहुंचेंगे.
- यहां वह बलहा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
- मुख्यमंत्री 12:30 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे.
- मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यवस्था में जुटे हैं.
- मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शासन प्रशासन सतर्क है.
- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र होने के नाते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- सुरक्षा व्यवस्था का डीएम और एसपी द्वारा जायजा लिया गया है.
संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि सीएम योगी यहां आ रहे हैं. 'सबका साथ-सबका विकास 'की बात को लेकर सब के बीच में सीएम योगी आ रहे हैं और कुछ न कुछ तोहफा देकर जाएंगे.
- रमापति शास्त्री, समाज कल्याण मंत्री