लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कई जिलों के दौरे पर रवाना होंगे और वह बाढ़ के हालात का जायजा लेंगे. सीएम योगी आज बहराइच, गोण्डा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज का दौरा करेंगे. बाढ़ प्रभावित 5 जिलों के हवाई सर्वेक्षण के साथ ही बाढ़ राहत केंद्रों का निरीक्षण भी करेंगे. सीएम योगी दोपहर 1 बजे लखनऊ से जिलों के दौरे के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वह दोपहर 2 बजे बहराइच पहुंचेंगे, जहां पर बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात और बाढ़ राहत सामग्री वितरण करेंगे.
इसके बाद दोपहर 2:40 बजे मीडिया से संवाद भी करने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह दोपहर 2:50 बजे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. करीब दोपहर 3 बजे बहराइच से गोण्डा के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3:30 बजे तरबगंज गोण्डा पहुंचेंगे और दोपहर 3:40 बजे बाढ़ राहत केंद्र बरौली गोण्डा का दौरा करेंगे और बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलेंगे. दोपहर 4:15 बजे गोण्डा में मीडिया से बातचीत करेंगे. शाम 4:30 बजे तरबगंज गोण्डा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और 4:10 बजे गोण्डा से बलरामपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. शाम 4:55 बजे उतरौला बलरामपुर पहुंचेंगे और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात व मीडिया से संवाद करेंगे.
इसके बाद सीएम योगी देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर बलरामपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन चार सितंबर को सुबह 9:15 बजे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और 9:30 बजे बलरामपुर से सिद्धार्थनगर के लिए रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें:- महामारी में मरती संवेदना: शव वाहन न मिलने पर मासूम बेटी की लाश को बाइक पर ले गया पिता
सुबह 10 बजे बाढ़ राहत केंद्र का दौरा और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात और फिर मीडिया से बात करने का कार्यक्रम तय किया गया है. दोपहर 12 बजे राहत सामग्री का वितरण, 12:10 बजे सिद्धार्थनगर के नौगढ़ बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम है. दोपहर 12:30 बजे सिद्धार्थनगर से महराजगंज के लिए रवाना होंगे और फिर वहां पर बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात और मीडिया से बातचीत करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
बलरामपुर में बाढ़ का कहर
बताते चलें कि ईटीवी भारत लगातार बाढ़ पीड़ितों की समस्या प्रमुखता से उठाता रहा है. जिसे लेकर अधिकारियों व सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान भी लिया है. मुख्यमंत्री से पहले जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह भी जिलों का दौरा कर चुके हैं. बाढ़ के कारण परेशान, पलायन करते लोगों की समस्या जानने और उनके निस्तारण के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड़ में आते दिख रहे हैं.
आज वह बलरामपुर सहित 3 जिलों का दौरा करेंगे. वह बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील क्षेत्र के दो गांवों दौरा करेंगे. बाढ़ राहत चौकी का निरीक्षण करेंगे और बाढ़ से पीड़ित परिवारों से बातचीत करके उनके समस्याओं को जानेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान बलरामपुर जिले के बाढ़ के हालातों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान बाढ़ पीड़ितों को आपदा राहत कोष के अंतर्गत दिए जाने वाले मदद का वितरण भी करेंगे.
अधिकारियों से बाढ़ की समस्या और जिले के विकास के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बातचीत करेंगे और उन्हें दिशा-निर्देश देंगे. इसके बाद वह जिले के तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेंगे. वहां वह भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं व विधायकों से मुलाकात करके विधानसभा चुनावों की तैयारी परख सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थानीय नेताओं को विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र भी दे सकते हैं.
बताते चलें कि बलरामपुर जिले के तीनों तहसीलों में पिछले एक महीने से राप्ती और इससे जुड़े नालों के कारण आने वाली बाढ़ की भीषण समस्या है, जिससे जिंदगी में लगातार 2-4 हो रही है. आम लोग परेशान नजर आते हैं. जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय तौर पर जो व्यवस्थाएं और सहायता उपलब्ध करवाई जा रही हैं, वह नाकाफी साबित हो रही हैं. बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर कदम उठाने की आवश्यकता है. बलरामपुर जिले के तुलसीपुर और उतरौला तहसील में राप्ती के कारण बाढ़ की भीषण समस्या है. उधर खरझार नाले पर बने बांध में दरार आ जाने के कारण तकरीबन 2 दर्जन से अधिक गांवों में पानी घुसा हुआ है. कई लोग बेघर हो चुके हैं.