बहराइच: जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुंडला ग्राम पंचायत के कल्लू गौढी गांव में तीन साल के एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्चा तालाब के किनारे खेल रहा था इस दौरान वह अचानक तालाब में गिर गया.तालाब के पास मौजूद लोग बच्चे को पानी से बाहर निकाल पाते इसके पहले ही उसकी डूबने से मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के कुडवा गांव के मजरा कल्लू गौढी निवासी प्रदीप कुमार लोधी का 3 वर्षीय पुत्र बृजेश कुमार गांव के पास स्थित तालाब के किनारे खेल रहा था. इस दौरान वह अचानक वह तालाब में गिर गया. बच्चे के तालाब में गिरते ही वहां मौजूद दूसरे बच्चों ने चिल्लाकर गांव वालों को आवाज दी. लेकिन, जब तक ग्रामीण दौड़ कर आते और बच्चे को बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों ने बालक का अंतिम संस्कार कर दिया है.