बहराइच: लखनऊ बहराइच हाइवे मार्ग पर मरी माता मंदिर के पास शनिवार सुबह दिल्ली से नेपाल जा रही टूरिस्ट बस और टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, चार घायलों की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया.
दरअसल, दिल्ली से नेपाली यात्रियों को टूरिस्ट बस नेपाल लेकर आ रही थी. टूरिस्ट बस कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ बहराइच मार्ग पर बंजारी मोड़ के पास शनिवार सुबह सात बजे के आसपास पहुंची थी, तभी सामने से आ रहे टैंकर से आमने-सामने की भिडंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी बुरी तरह से के क्षतिग्रस्त हो गई.
पढ़ेंः लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, एक की मौत, 20 यात्री घायल
बहराइच एसपी केशव प्रसाद चौधरी ने बताया कि टूरिस्ट बस में सवार तीन नेपाली मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में 11 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया. अस्पताल में चार घायलों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि घायल यात्रियों की मदद से मृतकों के नाम की जानकारी की गई है. सूची नेपाल सरकार को जिला प्रशासन द्वारा भेजी जाएगी. हादसे को लेकर जनपद के साथ नेपाल के लोगों में दुख है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप