ETV Bharat / state

बहराइच में डेंगू की दस्तक, तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती - three children suffering from dengue

यूपी के बहराइच जिले में डेंगू का कहर बढ़ता दिख रहा है. जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित 15 बच्चों की जांच कराई गई, जिनमें से 3 बच्चे डेंगू प्रभावित पाए गए हैं.

डेंगू से पीड़ित तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती.
डेंगू से पीड़ित तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती.
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:43 PM IST

बहराइच: जिले में कोरोना के साथ ही डेंगू का भी कहर बढ़ने लगा है. डेंगू की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित 15 बच्चों की जांच कराई गई, जिनमें से 3 डेंगू प्रभावित पाए गए. जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया डेंगू से बचाव के उपाय बताते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की है.

जिले में अभी कोरोना की दहशत दूर नहीं हुई कि डेंगू ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिला अस्पताल में 15 बच्चों का परीक्षण कराया गया, जिसमें 3 बच्चे डेंगू प्रभावित पाए गए. वहीं हालात बिगड़ने से पहले जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने डेंगू से बचाव के उपाय आम नागरिकों को बताए हैं.


कोरोना से वैश्विक महामारी ने अभी अपना बोरिया-बिस्तर समेटा भी नहीं था कि बहराइच जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है. दरअसल 15 बच्चों की डेंगू जांच कराई गई, जिसमें से तीन डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. इन बच्चों का इलाज बहराइच जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में चल रहा है. सीएमएस बहराइच डॉ. डीके सिंह ने लोगों से बच्चों के हल्का फीवर आने पर भी तुरंत डेंगू की जांच कराने की अपील की है.

सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने लोगों से अपील की है कि हल्का बुखार आने पर भी तुरंत बच्चों की जांच कराएं, ताकि वक्त रहते उनका इलाज कराया जा सके. उन्होंने कहा कि कहीं भी पानी न जमा होने दें. अगर कहीं पानी जमा है तो तुरंत उसमें कीटनाशक डालें और सफाई करें. इसके साथ ही साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए.

बहराइच: जिले में कोरोना के साथ ही डेंगू का भी कहर बढ़ने लगा है. डेंगू की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित 15 बच्चों की जांच कराई गई, जिनमें से 3 डेंगू प्रभावित पाए गए. जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया डेंगू से बचाव के उपाय बताते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की है.

जिले में अभी कोरोना की दहशत दूर नहीं हुई कि डेंगू ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिला अस्पताल में 15 बच्चों का परीक्षण कराया गया, जिसमें 3 बच्चे डेंगू प्रभावित पाए गए. वहीं हालात बिगड़ने से पहले जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने डेंगू से बचाव के उपाय आम नागरिकों को बताए हैं.


कोरोना से वैश्विक महामारी ने अभी अपना बोरिया-बिस्तर समेटा भी नहीं था कि बहराइच जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है. दरअसल 15 बच्चों की डेंगू जांच कराई गई, जिसमें से तीन डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. इन बच्चों का इलाज बहराइच जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में चल रहा है. सीएमएस बहराइच डॉ. डीके सिंह ने लोगों से बच्चों के हल्का फीवर आने पर भी तुरंत डेंगू की जांच कराने की अपील की है.

सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने लोगों से अपील की है कि हल्का बुखार आने पर भी तुरंत बच्चों की जांच कराएं, ताकि वक्त रहते उनका इलाज कराया जा सके. उन्होंने कहा कि कहीं भी पानी न जमा होने दें. अगर कहीं पानी जमा है तो तुरंत उसमें कीटनाशक डालें और सफाई करें. इसके साथ ही साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.