बहराइच: जिला अस्पताल में चोरी व छिनैती की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को अस्पताल में इलाज कराने आई महिला से दिनदहाड़े उचक्के पर्स छीनकर फरार हो गए. वहीं दूसरी घटना में चोरों ने औषधि वितरण कक्ष में दवा लेने के लिए लाइन में लगे मरीज का मोबाइल उड़ा दिया. पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है.
महिला का छीना पर्स
श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली के जौगड़ गांव की सोनी जायसवाल पत्नी धर्मेंद्र इलाज कराने जिला अस्पताल आई थीं. जब वह पर्चा बनवाने के लिए काउंटर की ओर जा रही थी, तभी उचक्के उनका तीन हजार रुपये व जरूरी कागजात से भरा पर्स छीनकर फरार हो गए.
चोरों ने जेब से निकाला फोन
वहीं दूसरी ओर रामगांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी अनिल कुमार वर्मा चिकित्सक को दिखाकर दवा लेने औषधि वितरण केंद्र में लाइन में लगे थे. इसी दौरान चोरों ने उनका मोबाइल उड़ा दिया. पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस को बताने के बावजूद काफी देर तक नसीहत देते रहे. काफी टाल-मटोल के बाद तहरीर तो ले ली गई लेकिन घटना की सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कहने पर पुलिस कर्मी टाल कर गए.
यह भी पढ़ेंः बहराइच जिला अस्पताल में डॉक्टर की दबंगई, तीमारदार को जमकर पीटा