बहराइचः जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने 2 मार्च को राज्य योजना सामान्य के अन्तर्गत बनने वाले मार्ग का निरीक्षण किया. यह मार्ग तहसील महसी को जनपद बहराइच मुख्यालय से जोड़ता है. यह 2 लेन मार्ग है. इसका निर्माण 1733.56 लाख की लागत से हो रहाै है. इस मार्ग के 10.00 किमी हिस्से का चैड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने तकनीकी समिति के साथ सम्पर्क मार्ग की गुणवत्ता को परखा. जिलाधिकारी ने अपने सामने ही रोड की लंबाई आदि का भी जायज़ा भी लिया. उन्हें सम्पर्क मार्ग की गुणवत्ता संतोषजनक मिली. इस अवसर पर तकनीकी समिति के सदस्य अधि.अभि. लोनिवि प्रा.खण्ड आरके राम, जल निगम के सौरभ सुमन, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के ज्ञानेन्द्र कुमार, एडीईएसटीओ दुर्गेश सिंह, अवर अभि. चन्द्र प्रकाश आधि लोग मौजूद रहे.