बहराइच: महसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले कई महीनों से टेली मेडिसिन से मरीजों को वीडियो परामर्श की सुविधा दी जा रही है. अब तक 4 हजार से ज्यादा मरीज इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं. मरीजों के बेहतर उपचार के लिए घर बैठे सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने टेलीमेडिसिन सेन्टर की शुरूआत साल 2019 में की थी.
महसी सीएचसी के अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि अब तक 4 हजार मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिल चुका है. टेलीमेडिसिन सेंटर के को-ऑर्डिनेटर अभिषेक सिंह और सुनील सिंह ने बताया कि 13 स्पेशलिस्ट उपलब्ध हैं जो उपचार करते हैं. उन्होंने बताया कि मरीजों से बात करने पर उनके स्वास्थ्य का फीडबैक लिया जाता है.
इसे भी पढ़ें- भौली गांव में न स्वास्थ्य सेवाएं हैं न चिकित्सक, ग्रामीण किसे सुनाएं अपनी कसक