बहराइच: जिले में लगातार लावारिश शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के परसा लखन गोंडा मार्ग पर 15 वर्षीय अज्ञात किशोरी का शव पाए जाने से हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
शव की शिनाख्त नहीं
थाना क्षेत्र के परसा लखन गोंडा जाने वाले मार्ग पर राहगीरों ने गड्ढे में संदिग्धवस्था में किशोरी का शव पड़ा देखा. शव की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना जंगल में आ की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी.सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक किशोरी की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो पाई. वहीं, एसपी विपिन मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. जानकारी पाकर फारेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंच गई. टीम ने मौके पर साक्ष्यों का संकलन किया.
जांच के लिए दो टीमें गठित
एएसपी शहर कुवर ज्ञानंजय सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए बताया कि घटना का राजफाश करने के लिए दो टीमें गठित की गई है. इनमें एक टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष पयागपुर करेंगे व दूसरी टीम में थानाध्यक्ष विशेश्वरगंज शामिल है. उन्होंने बताया मृतका की पहचान करने के लिए आस पास के जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.