बहराइच: पीएचसी सुजौली में नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने नसबंदी कराई. डॉ. मंत देव ने बताया कि कोरोना काल में अस्पतालों में अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की गतिविधियां लगभग ठप पड़ गई थीं, जिससे नसबंदी भी प्रभावित हुई थी. पीएचसी में आयोजित कैंप में 58 महिलाओं की नसबंदी करवाई गई. इस दौरान आशा कार्यकत्रियों और संगनियों ने खुशहाल दिवस भी मनाया.
आशाओं का होगा हौसला बुलंद
इस मौके पर डॉ. अनुराग वर्मा सीएचसी अधीक्षक मोतीपुर के नेतृत्व में महिला नसबंदी कैंप में मुनीर अहमद स्टाफ नर्स, सुनीता पाल स्टाफ नर्स, दिनेश चंद्र वर्मा चीफ फार्मासिस्ट, रितेश मिश्र फार्मासिस्ट, शिवभक्त सिंह पंचम, कंचन सिंह, सत्यवती का खास योगदान रहा. कार्यक्रम में जुगल किशोर चौबे ने बताया कि इस कैंप के सफल होने के कारण आशा कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद होगा.