बहराइच: जिले में नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की 70 वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर अजय चौधरी ने आत्महत्या कर ली थी. मामले में सब इंस्पेक्टर की पति ने सुजौली थाने में पति की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई. उन्होंने अपने शिकायती पत्र में एसएसबी के आला अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के थाना सुजौली क्षेत्र के नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी के 70वीं बटालियन मुख्यालय का है.
- मुख्यालय पर तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर अजय चौधरी की गोली लगने से मौत हो गई थी.
- सब इंस्पेक्टर अजय चौधरी अपने कमरे में घायल अवस्था में पाए गए थे.
- उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
- घटना के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया था.
- अजय चौधरी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था.
पोस्टमार्टम से असंतुष्ट होकर मृतक अजय चौधरी की पत्नी ने प्रार्थना पत्र दिया है. मृतक की पत्नी ने थाना सुजौली में पति की हत्या के संबंध में मामला दर्ज कराया है. मृतक की पत्नी ने एसएसबी के उच्चाधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: पुलिस ने किसान की हत्या का किया खुलासा, भाई और भतीजे निकले हत्यारे
एसएसबी के सहायक सब इंस्पेक्टर अजय चौधरी द्वारा स्वयं को गोली मारने की बात एक पखवारा पूर्व सामने आई थी. मामले में मृत सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने पति की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.
-अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक