ETV Bharat / state

Road Accident in Bahraich: सड़क पर सेल्फी लेने के चक्कर में गई दो की जान, एक की हालत गंभीर - सेल्फी लेते हुए कार ने मारी टक्कर

बहराइच में सेल्फी लेने के दौरान तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंद दिया. इससे दो की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

Road Accident in Bahraich
Road Accident in Bahraich
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 9:21 PM IST

सेल्फी लेने के दौरान कार ने मारी टक्कर एक गंभीर घायल

बहराइच: बहराइच सीतापुर मार्ग पर बने चहलारी घाट पुल पर तीन लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. तीनों लोग पुल पर सेल्फी ले रहे थे. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

चश्मदीदों के मुताबिक हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहराइच- सीतापुर बॉर्डर स्थित घाघरा पुल के पास गोलू (35)पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी वजीरबाग कालोनी, रवि (30) पुत्र ननकऊ निवासी बाके गांव रुपईडीहा नेपाल, यश(8) वर्ष पुत्र रवि अपनी मोटर साइकिल से मकर संक्राति पर बहराइच में घूमने आए थे. इस दौरान तीनों चहलारी घाट पुल पर अपनी बाइक पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्ताह कार ने ठोकर मार दी.

जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर हरदी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा इलाज के लिए भेजा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में 8 वर्षीय बालक यस के साथ एक अन्य ने दम तोड़ दिया. वहीं, एक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया.

जहां उसका इलाज चल रहा है. दोनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. कल(सोमवार) दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मौके पर मृतकों के परिजन मौजूद है और शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें: Road accident in Hathras : कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

सेल्फी लेने के दौरान कार ने मारी टक्कर एक गंभीर घायल

बहराइच: बहराइच सीतापुर मार्ग पर बने चहलारी घाट पुल पर तीन लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. तीनों लोग पुल पर सेल्फी ले रहे थे. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

चश्मदीदों के मुताबिक हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहराइच- सीतापुर बॉर्डर स्थित घाघरा पुल के पास गोलू (35)पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी वजीरबाग कालोनी, रवि (30) पुत्र ननकऊ निवासी बाके गांव रुपईडीहा नेपाल, यश(8) वर्ष पुत्र रवि अपनी मोटर साइकिल से मकर संक्राति पर बहराइच में घूमने आए थे. इस दौरान तीनों चहलारी घाट पुल पर अपनी बाइक पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्ताह कार ने ठोकर मार दी.

जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर हरदी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा इलाज के लिए भेजा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में 8 वर्षीय बालक यस के साथ एक अन्य ने दम तोड़ दिया. वहीं, एक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया.

जहां उसका इलाज चल रहा है. दोनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. कल(सोमवार) दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मौके पर मृतकों के परिजन मौजूद है और शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें: Road accident in Hathras : कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.