बहराइच: स्पेन की क्रिस्टीना ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक शिक्षा की अलख जगाने बहराइच आई हैं. उन्होंने फखरपुर, तेजवापुर और चितौरा विकास खंड के 20 प्राथमिक विद्यालयों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया है. यहां बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने और उनकी स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में काम शुरू किया गया है. उनका मकसद शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है.
- 'हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया' की प्रोग्राम मैनेजर क्रिस्टीना 'कदम प्लस' नामक संस्था के साथ मिलकर तेजवापुर, चितौरा और फखरपुर विकास खंड में शिक्षा का अलख जगा रही हैं.
- क्रिस्टीना ने बताया कि उनका मकसद शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है और साथ ही बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करना है.
- जो बच्चे स्कूल जाने से कतरातें है, वो स्कूल की तरफ आकर्षित हों और स्कूल आकर शिक्षा ग्रहण करें.
- ग्रामीण अंचलों के प्राथमिक स्कूलों में प्ले ग्रुप के माध्यम से शिक्षा देने की पहल शुरू की गई है.
शिक्षा के प्रति जिज्ञासा पैदा करना संस्था का उद्देश्य
- संस्था के सदस्य धर्म चंद शर्मा ने बताया कि 'हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया' का उद्देश्य स्कूल न आने वाले बच्चों को स्कूल पहुंचाना है.
- शिक्षा के प्रति बच्चों में जिज्ञासा पैदा करना है.
- बच्चों की कक्षा के अनुसार उन्हें शिक्षा देना संस्था का उद्देश्य है, जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे उचित शिक्षा ले सकें.
- हमारी संस्था उत्तर प्रदेश के छह जिलों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में काम कर रही है.
- जिसमें बहराइच, श्रावस्ती, गोरखपुर, मेरठ, इलाहाबाद और झांसी शामिल है.
- संस्था द्वारा बच्चों के रुचि की पुस्तकें, पेंसिल और चार्ट पेपर उपलब्ध कराया जा रहा है.
- स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर चलाने के लिए संस्था की तरफ से एक शिक्षक की व्यवस्था भी की गई है.