बहराइच: जिले में नागरिक संशोधन कानून को लेकर हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि लोगों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारियां की जा रही हैं, साथ ही कई को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इसके साथ ही उपद्रव के लिए लोगों को भड़काने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है उनकी भी गिरफ्तारियां की जाएंगी. स्थिति नियंत्रण में है, साथ ही पुलिस और मजिस्ट्रेट शहर का भ्रमण करते हुए हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किए इंतजाम
- नागरिक संशोधन कानून के विरोध में कुछ लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन करने की सूचना मिली थी.
- सूचना के आधार पर नगर को तीन लेयर में बांटकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे.
- जुमे की नमाज के बाद इकट्ठा भीड़ को कुछ लोगों द्वारा भड़का कर उपद्रव कराया गया.
- पुलिस ने उन्हें समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने और उपद्रव शुरू कर दिया.
- पुलिस के समझाने के बाद भी जब उपद्रवी नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया.
उपद्रवियों को चेतावनी दी है कि वे किसी के बहकावे में आकर गैरकानूनी कृत्य न करें. वरना उपद्रवियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. स्थिति नियंत्रण में हैं. उपद्रव के दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक