ETV Bharat / state

बहराइच: एसपी ने दी चेतावनी, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रवी

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में नागरिक संशोधन कानून को लेकर कुछ लोग धरना प्रदर्शन करने वाले थे. इसके चलते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंध इंतजाम किए थे. वहीं पुलिस अधीक्षक ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

etv bharat
उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए पुलिस अधीक्षक

बहराइच: जिले में नागरिक संशोधन कानून को लेकर हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि लोगों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारियां की जा रही हैं, साथ ही कई को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इसके साथ ही उपद्रव के लिए लोगों को भड़काने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है उनकी भी गिरफ्तारियां की जाएंगी. स्थिति नियंत्रण में है, साथ ही पुलिस और मजिस्ट्रेट शहर का भ्रमण करते हुए हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किए इंतजाम

  • नागरिक संशोधन कानून के विरोध में कुछ लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन करने की सूचना मिली थी.
  • सूचना के आधार पर नगर को तीन लेयर में बांटकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे.
  • जुमे की नमाज के बाद इकट्ठा भीड़ को कुछ लोगों द्वारा भड़का कर उपद्रव कराया गया.
  • पुलिस ने उन्हें समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने और उपद्रव शुरू कर दिया.
  • पुलिस के समझाने के बाद भी जब उपद्रवी नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया.

उपद्रवियों को चेतावनी दी है कि वे किसी के बहकावे में आकर गैरकानूनी कृत्य न करें. वरना उपद्रवियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. स्थिति नियंत्रण में हैं. उपद्रव के दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक

बहराइच: जिले में नागरिक संशोधन कानून को लेकर हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि लोगों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारियां की जा रही हैं, साथ ही कई को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इसके साथ ही उपद्रव के लिए लोगों को भड़काने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है उनकी भी गिरफ्तारियां की जाएंगी. स्थिति नियंत्रण में है, साथ ही पुलिस और मजिस्ट्रेट शहर का भ्रमण करते हुए हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किए इंतजाम

  • नागरिक संशोधन कानून के विरोध में कुछ लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन करने की सूचना मिली थी.
  • सूचना के आधार पर नगर को तीन लेयर में बांटकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे.
  • जुमे की नमाज के बाद इकट्ठा भीड़ को कुछ लोगों द्वारा भड़का कर उपद्रव कराया गया.
  • पुलिस ने उन्हें समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने और उपद्रव शुरू कर दिया.
  • पुलिस के समझाने के बाद भी जब उपद्रवी नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया.

उपद्रवियों को चेतावनी दी है कि वे किसी के बहकावे में आकर गैरकानूनी कृत्य न करें. वरना उपद्रवियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. स्थिति नियंत्रण में हैं. उपद्रव के दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक

Intro:एंकर। बहराइच में नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी तेज कर दी है पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि लोगों को चिन्हित कर उनके गिरफ्तारियां की जा रही हैं उन्होंने बताया कि अनेकों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि उपद्रव के लिए लोगों को भड़काने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है उनकी भी गिरफ्तारियां की जाएंगी उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है पुलिस और मजिस्ट्रेट शहर के भ्रमण परिस्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.


Body:वीओ-1- पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि उन्हें आज सूचना मिली थी कि कुछ लोग नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर नगर को तीन लेयर में बांटकर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए थे. जुमे की नमाज के बाद इकट्ठा भीड़ को कुछ लोगों द्वारा भड़का कर उपद्रव कराया गया. पुलिस ने उन्हें समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन नहीं माने. और उपद्रव शुरू कर दिया. पुलिस के समझाने के बाद भी जब उपद्रवी नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. मजिस्ट्रेट और पुलिस शहर में भ्रमण कर रही है. वह और डीएम नगर के भ्रमण पर हैं. उन्होंने बताया कि उपद्रवियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी गई है. लोगों को भड़काने वाले लोगों के फुटेज के आधार पर गिरफ्तारियां शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का साथ दे. उन्होंने उपद्रवियों को चेतावनी दी है कि वह किसी के बहकावे मे आकर गैरकानूनी कृत्य ना करें वरना उनके विरोध इससे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा उपद्रवियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्थिति नियंत्रण में होने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपद्रव के दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बाइट-1- डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक


Conclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.