बहराइच: जनपद के पृथ्वीपुरवा निवासी लालाराम की पत्नी जामतारा ने दो दिन पूर्व नेपाल सीमा पर बच्चे को जन्म दिया. सीमा पर जन्म लेने वाले नवजात का नाम बार्डर रखा गया है. वहीं बच्चे के माता-पिता को बुधवार को सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने सहायता धनराशि की चेक भेंट की. इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
दंपत्ति को भेंट की 50 हजार की सहायता राशि
जनपद के पृथ्वीपुरवा गांव निवासी लालाराम गौतम अपनी पत्नी जामतारा के साथ नेपाल के नवल परासी जिले में ईट-भट्टे पर काम करते हैं. तीन दिन पूर्व रविवार की सुबह नेपाल सीमा पर मजदूर महिला जामतारा ने एक बच्चे को जन्म दिया था. सीमा पर जन्म लेने वाले बच्चे का नाम बॉर्डर रखा गया. जब यह खबर मीडिया में आई, तो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया. जिसके बाद एमएलसी राजपाल कश्यप ने अखिलेश यादव के ट्वीट को पढ़कर 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. वहीं दो दिन तक मजदूर दंपत्ति को सहायता राशि नहीं मिलने पर उसने सपा एमएलसी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. लेकिन बुधवार सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने बॉर्डर पहुंचकर बच्चे के माता-पिता को सहायता राशि की चेक भेंट की.
इस मौके पर सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं सहायता राशि का चेक पाकर मजदूर दंपत्ति के चेहरे खिल उठे. उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव, एमएलसी राजपाल कश्यप, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव के प्रति आभार व्यक्त किया.